मर्सिडीज-बेंज की नई कार से उठा पर्दा, SLK की जगह लेगी SLC

मर्सिडीज-बेंज ने बिलकुल नए मॉडल एसएलसी और एसएलसी43 एएमजी से पेश किए हैं। ये कारें एसएलके की जगह लेंगी, जिसकी बिक्री भारत में भी होती है।

By Anand RajEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2015 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2015 09:32 PM (IST)
मर्सिडीज-बेंज की नई कार से उठा पर्दा, SLK की जगह लेगी SLC

नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज ने बिलकुल नए मॉडल एसएलसी और एसएलसी43 एएमजी से पेश किए हैं। ये कारें एसएलके की जगह लेंगी, जिसकी बिक्री भारत में भी होती है।

नई एसएलसी मौजूदा मॉडल एसएलके के मुकाबले बहुत अच्छी दिखती है। इसका फ्रंट बंपर बहुत आकर्षक है। एसएलसी में फोल्डेबल मेटल छत है, जो 1990 के मध्य में पेश एसएलके मॉडल की सबसे बड़ी खूबी थी। नए मॉडल में मैजिक स्काई कंट्रोल है, जिसके जरिए इसके ग्लास सनरूप की पारदर्शिता घटाई-बढ़ाई जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एसएलसी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। इनके कई वेरिएंट होंगे। मर्सिडीज-बेंज के एसएलसी मॉडल निश्चित तौर पर भारतीय बाजार में भी लॉन्च किए जाएंगे। यहां इनकी प्रतिस्पर्धा ऑडी टीटी और बीएमडब्ल्यू जेड4 जैसे मॉडलों से होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में इस नए मॉडल की स्टैंडर्ड कार तकरीबन 60 लाख रुपए की आएगी, जबकि एएमजी वेरिएंट की कीमत 1 करोड़ रुपए के आसपास होगी।

chat bot
आपका साथी