MCX पर 23 अप्रैल से ट्रेडिंग की पुरानी टाइमिंग बहाल, गैर-कृषि जिंसों की ट्रेडिंग के लिए मिलेगा अधिक समय

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित होने से भी पहले कमोडिटी एक्सचेंज को कारोबार के लिए निर्धारित समय को कम करने के लिए कहा गया था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 01:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 05:00 PM (IST)
MCX पर 23 अप्रैल से ट्रेडिंग की पुरानी टाइमिंग बहाल, गैर-कृषि जिंसों की ट्रेडिंग के लिए मिलेगा अधिक समय
MCX पर 23 अप्रैल से ट्रेडिंग की पुरानी टाइमिंग बहाल, गैर-कृषि जिंसों की ट्रेडिंग के लिए मिलेगा अधिक समय

मुंबई, पीटीआइ। देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज MCX ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म गुरुवार से गैर-कृषि जिंसों (नॉन-एग्री कमोडिटीज) की ट्रेडिंग के लिए फिर से रात 11:30 बजे तक खुले रहेंगे। कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच इस गतिविधि के लिए छूट मिलने, ट्रेडिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों और बाजार नियामक SEBI से बातचीत के बाद कमोडिटी एक्सचेंज ने गैर-कृषि उत्पादों के लिए ट्रेडिंग के लिए पुराने समय को बहाल कर दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने बयान जारी कर कहा है कि एक्सचेंज पर सुबह नौ बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक नॉन-एग्री कमोडिटीज की ट्रेडिंग हो सकेगी। 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित होने से भी पहले कमोडिटी एक्सचेंज को कारोबार के लिए निर्धारित समय को कम करने के लिए कहा गया था। कोविड-19 की वजह से मार्च के मध्य में बाजारों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव को देखते हुए ट्रेडिंग की समयसीमा को कम करने के लिए कहा गया था।  

इसके बाद ट्रेडिंग टाइम को घटाकर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया गया। यह पूर्व की समयसीमा की तुलना में बहुत बड़ी कटौती थी।  

MCX ने कहा है, ''बाजार के प्रतिभागियों से मिले सुझाव और सेबी के साथ बातचीत के बाद ट्रेडिंग टाइमिंग में 23 अप्रैल से संशोधन करने का निर्णय किया गया है।'' एक्सचेंज के मुताबिक नॉन-एग्री कमोडिटीज की ट्रेडिंग अब फिर से रात 11:30 बजे तक हो सकेगी जबकि अन्य जिंसों की ट्रेडिंग अगले आदेश तक शाम पांच बजे तक ही होगी।

Multi Commodity Exchange of India Ltd (MCX) की स्थापना 2003 में हुई थी। 

chat bot
आपका साथी