MSME Loan: 1 घंटे से कम समय में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, ये हैं इसके 10 स्टेप्स

वेबसाइट से 1 करोड़ रुपये तक के बिजनेस लोन सिर्फ 59 मिनट में मिल जाएंगे।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 12:44 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 10:27 AM (IST)
MSME Loan: 1 घंटे से कम समय में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, ये हैं इसके 10 स्टेप्स
MSME Loan: 1 घंटे से कम समय में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, ये हैं इसके 10 स्टेप्स

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए सरकार ने एक वेबसाइट लॉन्च की है जिससे बिजनेस लोन के लिए एक घंटे में मंजूरी मिल जाएगी। वेबसाइट से 1 करोड़ रुपये तक के बिजनेस लोन सिर्फ 59 मिनट में मिल जाएंगे। लोन पर ब्याज दर 8 फीसद की दर से शुरू हो रही है। मंजूरी के बाद करीब एक हफ्ते में लोन का वितरण हो जाएगा।

इन 10 स्टेप्स में जानिए कैसे होगा लोन का अप्रूवल

रजिस्टर करें: इसके लिए सबसे पहले psbloansin59minutes.com वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद अपना नाम, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के बाद OTP आएगा।

देने होंगे सवालों के जवाब: रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगला स्टेप 4 आसान सवालों का होगा, जिनका जवाब आपको देना होगा।

जीएसटी डिटेल भरना होगा: इसके बाद आपको जीएसटी नंबर, जीएसटी यूजर नेम और जीएसटी पासवर्ड भरना होगा।

देनी होगी टैक्स की जानकारी: आपको अपना टैक्स रिटर्न या तो XML फॉर्मेट में अपलोड कर या अपने ITR क्रिडेंशल्स के जरिए लॉग इन करना होगा।

बैंक डिटेल: आपको या तो बैंक स्टेटमेंट्स अपलोड करना होगा या फिर नेटबैंकिंग क्रिडेंशल्स के जरिए लॉग इन करना होगा।

लोन की जानकारी देनी होगी: अब आपको अपने बिजनेस के बारे में, लोन क्यों ले रहे हैं इसके अलावा कोई पिछला लोन लिया हो तो उसकी जानकारी देनी होगी।

बैंक का चुनाव: अब आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसका चयन करें।

फी पेमेंट: अब आपको कन्वीनियेंस फी के लिए 1000 रुपये और उसपर जीएसटी का पेमेंट करना होगा।

अप्रूवल लेटर डाउनलोड करें: यह सबसे आखिरी स्टेप है। इसके बाद आपको अप्रूवल लेटर डाउनलोड कारण होगा।

ये जानकारी पहले से तैयार रखें: जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न (XML फॉर्मेट में) या पैन, पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, डायरेक्टर और ओनर्स के डीटेल व दूसरे बेसिक ओनरशिप डिटेल्स।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी