मूडीज ने BOI और PNB समेत नौ बैंकों की रेटिंग बढ़ाई

मूडीज ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और एक्सिस बैंक समेत नौ बैंकों की रेटिंग में इजाफा किया है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 05:40 PM (IST)
मूडीज ने  BOI और PNB समेत नौ बैंकों की रेटिंग बढ़ाई
मूडीज ने BOI और PNB समेत नौ बैंकों की रेटिंग बढ़ाई

नई दिल्ली (जेएनएन)। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को 9 बैंकों की रेटिंग को बढ़ा दिया है। इनमें बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और एक्सिस बैंक को बीएए3/प्राइम-3 रेटिंग दी गई है। वहीं, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) की रेटिंग बीए1 से घटाकर बीए3 कर दी गई है।

अन्य बैंक जिनकी रेटिंग्स को बढ़ा दिया गया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), कैनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी), सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।  एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मामले में मूडीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2016-17 से इन बैंकों में डूबे कर्ज की रफ्तार कम हुई है। हालांकि यह अभी भी उच्चस्तर पर है।

एजेंसी ने इंडियन ओवरसीज बैंक के हॉन्ग कॉन्ग ब्रांच की सीनियर अनसिक्योर्ड डेट रेटिंग को बीए1 से घटाकर बीए3 कर दिया है। मूडीज ने सिंडिकेट बैंक के स्टैंड अलोन क्रेडिट प्रोफाइल को बीए2 से घटाकर बीए3 कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने ज्वाइंट डिफॉल्ट एनालिसिस मॉडल का इस्तेमाल कर सार्वजनिक बैंकों को सरकार की ओर से मिलने वाली मदद का आंकलन किया है। इस मॉडल के तहत हर बैंक को एक सपोर्ट बकेट में रखा गया है जो कि, वेरी हाई, हाई, मॉडरेट और लो हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी