Maruti Suzuki के नेट प्रॉफिट में 48 प्रतिशत का उछाल, जानें कितना मिलेगा डिविडेंड और क्या है शेयरों का हाल

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी FY24 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दिग्गज ऑटो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 47.8 प्रतिशत का उछाल आया है और यह 3877.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मारुति ने बताया कि उसे अच्छी बिक्री और कच्चे माल की कम कीमतों से फायदा मिला। मारुति ने निवेशकों को 125 रुपये का डिविडेंड देने का भी एलान किया है।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Publish:Fri, 26 Apr 2024 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 06:00 PM (IST)
Maruti Suzuki के नेट प्रॉफिट में 48 प्रतिशत का उछाल, जानें कितना मिलेगा डिविडेंड और क्या है शेयरों का हाल
मारुति इस बार अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड देगी।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी FY24 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऑटो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 47.8 प्रतिशत का उछाल आया है और यह 3,877.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

मारुति ने बताया कि उसकी गाड़ियों की बिक्री अच्छी रही। साथ ही, कच्चे माल का दाम भी कंपनी के हक में था, जिससे उसे लागत कम रखने में मदद मिली। इस दिग्गज ऑटो कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 2,623 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कच्चे माल की कम कीमतों का लाभ

मारुति ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, 'हमने वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार पूरे साल में 20 लाख गाड़ियां बेचने का माइल स्टोन हासिल किया। कंपनी लगातार तीसरे साल टॉप एक्सपोर्टर बनी रही। इसकी भारत से निर्यात होने वाली कुल पैसेंजर गाड़ियों के निर्यात में हिस्सेदारी अब 41.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है।'

पिछली तिमाही में कंपनी की बिक्री से कमाई 19 प्रतिशत बढ़कर 36,698 करोड़ रुपये रही। इसी तरह, खर्च भी 16.3 प्रतिशत बढ़कर 34,355 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मारुति ने प्रति शेयर 125 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है। पिछले वित्त वर्ष में निवेशकों को प्रति शेयर 90 रुपये का डिविडेंड मिला था।

मारुति सुजुकी शेयर प्राइस

मारुति सुजुकी के शेयर शुक्रवार (26) अप्रैल को BSE पर 1.7 प्रतिशत घटकर 12,687.05 रुपये बंद हुए। इस दिग्गज ऑटो मेकर ने पिछले 6 महीने में 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें, तो निवेशकों को मारुति से करीब 50 प्रतिशत की कमाई हुई है।

मारुति का 52 हफ्तों का हाई 13,066.85 रुपये हैं। वहीं, 52 हफ्तों के लो-लेवल की बात करें, तो यह शेयर 8,435.05 रुपये तक आया था। मारुति का मार्केट कैपिटाइलेशन 3.99 ट्रिलियन रुपये है।

यह भी पढ़ें : Q4 में 45 प्रतिशत बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, डिविडेंड का भी किया एलान, शेयरों पर रखें नजर

 

chat bot
आपका साथी