Maruti को दिसंबर क्वार्टर में 1,587 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, वाहनों की बिक्री भी बढ़ी

Maruti Q3 Result मारुति ने जानकारी दी है कि दिसंबर तिमाही में उसने 437361 वाहनों की बिक्री की।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 03:46 PM (IST)
Maruti को दिसंबर क्वार्टर में 1,587 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
Maruti को दिसंबर क्वार्टर में 1,587 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, वाहनों की बिक्री भी बढ़ी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को कॉन्सॉलिडेटेड शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 4.13 फीसद बढ़कर 1,587.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को 2018 की तीसरी तिमाही में 1,587.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि अक्टूबर-दिसंबर, 2019 तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 20,721.8 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 19,680.7 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।  

मारुति ने जानकारी दी है कि आलोच्य तिमाही में उसने 4,37,361 वाहनों की बिक्री की। यह दिसंबर, 2018 तिमाही के बिक्री आंकड़े से दो फीसद ज्यादा है।

कंपनी ने बताया है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी घरेलू बिक्री 4,13,698 इकाइयों की रही। कंपनी ने इस दौरान 23,663 वाहनों का निर्यात किया।

कंपनी ने कहा है अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में उसने 196,491 मिलियन रुपये की शुद्ध बिक्री की। यह सालाना आधार पर 3.8 फीसद की वृद्धि को दिखाता है। मारुति ने कहा है कि लागत एवं ऑपरेशन्स से जुड़े खर्चों में कमी, सस्ती कमोडिटी एवं कॉरपोरेट टैक्स में कमी से लाभ में वृद्धि में मदद मिली। हालांकि, कंपनी के शुद्ध लाभ में बढ़ोत्तरी सेल्स प्रमोशन में अधिक खर्च एवं अन्य कारणों से मामूली रूप से प्रभावित हुई।

हालांकि, अप्रैल से दिसंबर, 2019 के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 4,355.3 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को अप्रैल-दिसंबर, 2018 के दौरान 5,819.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तरह देखा जाए तो सालाना आधार पर यह 25.16 फीसद की कमी को दर्शाता है।

कंपनी के मुताबिक इस अवधि में परिचालन से कुल कमाई में भी 11.06 फीसद की कमी आई है। कंपनी को अप्रैल से दिसंबर, 2019 के दौरान 57,452.3 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वहीं, अप्रैल से दिसंबर, 2018 में यह आंकड़ा 64,594.5 करोड़ रुपये का रहा। इसी तरह अप्रैल से दिसंबर तक में कंपनी के वाहनों की बिक्री में भी 16.1 फीसद की कमी आई है। कंपनी ने बताया कि इस अवधि में उसकी कुल बिक्री 11,78,272 वाहनों की रही। 

chat bot
आपका साथी