सेंसेक्स में 481 अंकों की उछाल, निफ्टी 8115 पर बंद

अमेरिका में फिलहाल ब्याज दरें नहीं बढ़ेंगी, फेडरल रिजर्व के इस फैसले के बाद आज बाजार में पार्टी मनी। बाजार में पूरी तरह से बुल हावी दिखे, हालांकि सुबह शुरुआत कमजोरी के साथ जरूर हुई थी। लेकिन बाद में शॉर्टकवरिंग के चलते जोरदार खरीदारी दिखी और सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा गया, निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा चढ़कर

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 10:27 AM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 04:48 PM (IST)
सेंसेक्स में 481 अंकों की उछाल, निफ्टी 8115 पर बंद

मुंबई। अमेरिका में फिलहाल ब्याज दरें नहीं बढ़ेंगी, फेडरल रिजर्व के इस फैसले के बाद आज बाजार में पार्टी मनी। बाजार में पूरी तरह से बुल हावी दिखे, हालांकि सुबह शुरुआत कमजोरी के साथ जरूर हुई थी। लेकिन बाद में शॉर्टकवरिंग के चलते जोरदार खरीदारी दिखी और सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा गया, निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा चढ़कर 8100 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 481 अंक यानि 1.8 फीसद की उछाल के साथ 27112 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 139 अंक यानि 1.75 फीसद की मजबूती के साथ 8115 के स्तर पर बंद हुआ है। 2 जून 2014 के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी में एक दिन की सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है।

सेंसेक्स ने आज 27132.2 का ऊपरी स्तर छूआ, तो निफ्टी 8120.85 तक जाने में कामयाब हुआ। छोटे और मझौले शेयरों में भी आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसद, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसद से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है।

आज बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। लेकिन रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 4.5 फीसद से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है, तो कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 3 फीसद से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो 6 फीसद, एलएंडटी 3.8 फीसद, डीएलएफ 3.8 फीसद, बीपीसीएल 3.75 फीसद, बीएचईएल 3.6 फीसद, डॉ रेड्डीज 3.5 फीसद और एचडीएफसी 3.5 फीसद तक चढ़कर बंद हुए हैं।

वहीं टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेएसपीएल, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा पावर, विप्रो, एनटीपीसी, पीएनबी, एशियन पेंट्स, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयर 3.4-2 फीसद तक चढ़कर बंद हुए हैं।

chat bot
आपका साथी