आज बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब भी 50 हजार के नीचे, निफ्टी 14,700 से ऊपर

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों की पसंद बना हुआ है और पिछले एक वर्ष में चीन के बाद सबसे अधिक विदेशी निवेश भारतीय बाजार में हुआ है। इस वजह से सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य एक वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गया।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:00 AM (IST)
आज बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब भी 50 हजार के नीचे, निफ्टी 14,700 से ऊपर
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों की पसंद बना हुआ है

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 225.67 अंक की बढ़त के साथ 49,969.99 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.30 अंक ऊपर 14,744 के स्तर पर खुला। सोमवार को सेंसेक्स 1145.44 अंक नीचे 49744.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 306.05 अंक की गिरावट के साथ 14675.70 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आज के प्रमुख शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, आईटीसी, सन फार्मा, एसबीआई और मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

यह भी पढ़ें:  Credit Card Bill का समय पर भुगतान नहीं करने पर हो सकती है ये दिक्कतें, जानिए

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 15.78 अंक की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.30 अंक की बढ़त के साथ 14999.05 के स्तर पर खुला था। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य एक वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों की पसंद बना हुआ है और पिछले एक वर्ष में चीन के बाद सबसे अधिक विदेशी निवेश भारतीय बाजार में हुआ है। इस वजह से सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य एक वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को एक अमेरिकी डॉलर का मूल्य 72.50 रुपये रहा। पिछले वर्ष 28 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रुपये का यही मूल्य था। बीते सप्ताह गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.65 पर बंद हुआ था। पिछले वर्ष 22 जनवरी को एक डॉलर का मूल्य 73 रुपये था। 

इस महीने निवेशकों ने 400 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे। विदेशी खरीदारी बढ़ने से भारतीय रिजर्व बैंक को भी राहत मिली है। रुपये को करेंसी बाजार में स्पर्धी बनाए रखने के लिए आरबीआइ को लगातार हस्तक्षेप करना पड़ रहा था।

chat bot
आपका साथी