प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए भी लागू होगी लोअर फेयर लिमिट, सरकार ने किराए को लेकर दिया नया आदेश

उड़ान की अवधि के आधार पर कम और ऊपरी किराया सीमा के साथ टिकट मूल्य निर्धारण के सात बैंड होंगे। इस तरह के पहले बैंड में 40 मिनट से कम की उड़ानें होती हैं। पहले बैंड की निचली और ऊपरी किराया सीमा क्रमशः 2000 रुपये और 6000 रुपये है।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 09:47 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 09:47 AM (IST)
प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए भी लागू होगी लोअर फेयर लिमिट, सरकार ने किराए को लेकर दिया नया आदेश
Lower air fare limits to be applicable to premium economy class

नई दिल्ली, पीटीआइ। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि सरकार की ओर से 21 मई को घरेलू उड़ानों की इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए तय निम्न किराया सीमा अब प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए भी लागू होगी। हालांकि सरकार द्वारा इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए तय उच्च किराया सीमा प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए लागू नहीं होगी। 

नागर विमानन मंत्रालय ने 21 मई को घरेलू यात्री विमान सेवाओं के लिए सात श्रेणियों में किराये की उच्च और निम्न सीमाएं 24 अगस्त तक के लिए निर्धारित की थीं। बाद में इसे 24 नवंबर तक बढ़ा दिया गया। भारतीय घरेलू विमानन कंपनियों में से केवल विस्तारा के विमानों में प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी की सीटें हैं। भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू उड़ान सेवाएं बहाल कर दी गयी थीं।

अपने 21 मई के आदेश को संशोधित करते हुए MoCA ने 5 अक्टूबर को कहा, 'किराए का संकेत इकोनॉमी श्रेणी और प्रीमियम अर्थव्यवस्था वर्ग के लिए लागू नहीं है। हालांकि, प्रीमियम इकोनॉमी वर्ग में कम किराया बैंड लागू होगा।

मंत्रालय ने 21 मई को कहा था कि उड़ान की अवधि के आधार पर कम और ऊपरी किराया सीमा के साथ टिकट मूल्य निर्धारण के सात बैंड होंगे। इस तरह के पहले बैंड में 40 मिनट से कम की उड़ानें होती हैं। पहले बैंड की निचली और ऊपरी किराया सीमा क्रमशः 2,000 रुपये और 6,000 रुपये है।

बाद के बैंड 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट की अवधि वाले उड़ानों के लिए हैं।

उड्डयन मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया था कि प्रत्येक एयरलाइन कम से कम सीमा और ऊपरी सीमा के बीच मिडपॉइंट की तुलना में कम से कम कीमतों पर उड़ान पर 40 फ़ीसद टिकट बेचेगी।

chat bot
आपका साथी