आरबीआई कार्यालयों के बाहर बढ़ रही है भीड़, अब सिर्फ एक दिन बाकी

पुराने नोट बदलवाने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई, आरबीआई ने इसके लिए 31 मार्च की डेडलाइन दी है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 05:45 PM (IST)
आरबीआई कार्यालयों के बाहर बढ़ रही है भीड़, अब सिर्फ एक दिन बाकी
आरबीआई कार्यालयों के बाहर बढ़ रही है भीड़, अब सिर्फ एक दिन बाकी

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद अमान्य किए गए नोटों को बदलने के लिए सुनिश्चित की गईं आरबीआई शाखाओं के बाहर लंबी-लंबी कतारों में इजाफा देखने को मिल रहा है। डेड लाइन नजदीक होने के कारण इसमें और भीड़ जुटती दिख रही है। 31 मार्च आरबीआई की ओर से दी गई आखिरी डेड लाइन है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने उन लोगों को अपने पुराने नोट बदलने के लिए 31 मार्च तक का वक्त दिया था जो नोटबंदी के दौरान देश के बाहर थे।

ऐसे लोगों की चिंताएं जाहिर है। ये लोग कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। ये लोग आरबीआई के चिन्हित किए गए ऑफिस के बाहर रात से ही लाइन लगाने को मजबूर हैं ताकि वो अगले दिन अपने पुराने नोटों को बदल पाएं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने उन भारतीय नागरिकों को अनुमति दी थी जो कि नवंबर-दिसंबर 2016 के दौरान देश के बाहर थे। ऐसे लोगों को अपने नोट बदलने के लिए आरबीआई की तरफ से 31 मार्च की डेड लाइन दी गई थी, जबकि एनआरआई (अनिवासी भारतीयों) के लिए यह डेडलाइन 30 जून निर्धारित की गई है। यह सुविधा सिर्फ मुंबई, दिल्ली, कोलकाता चेन्नई और नागपुर के आरबीआई कार्यालयों में ही उपलब्ध है।

कुछ कारणों या अन्य वजहों के चलते ऐसे काफी सारे लोग हैं जो अपने पुराने नोटों की अदला-बदली नहीं कर पाए हैं और ऐसे लोगों को नोटबंदी की अवधि (30 दिसंबर) खत्म होने के बाद इसकी जानकारी मिल पाई है।

chat bot
आपका साथी