आधार कार्ड को पैन से लिंक कराना हुआ आसान, सिर्फ एक SMS के जरिए हो जाएगा आपका काम

अब आप अपने पैन कैर्ड को आधार के साथ मात्र एक एसएमएस के जरिए जोड़ सकते हैं

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 31 May 2017 12:00 PM (IST) Updated:Wed, 31 May 2017 12:00 PM (IST)
आधार कार्ड को पैन से लिंक कराना हुआ आसान, सिर्फ एक SMS के जरिए हो जाएगा आपका काम
आधार कार्ड को पैन से लिंक कराना हुआ आसान, सिर्फ एक SMS के जरिए हो जाएगा आपका काम

नई दिल्ली (पीटीआई)। आयकर विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वो अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक कराने के लिए विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई एसएमएस सेवा का इस्तेमाल करें। विभाग ने प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है। गौरतलब है कि आयकर विभाग इससे पहले भी वेबसाइट के माध्यम के पैन से आधार को लिंक कराने की सुविधा दे चुका है।

आपको क्या करना होगा:
आयकर विभाग की ओर से अखबारों में प्रकाशित किए गए विज्ञापनों में पैन से आधार को जोड़ने का तरीका भी बताया गया है। ऐसा करने के लिए कोई भी अपने मोबाइल फोन से 567678 या 56161 नंबर पर एसएमएस कर सकता है।

वेबसाइट पर भी दी जा चुकी है सुविधा:
इससे पहले आयकर विभाग की ओर से वेबसाइट (incometaxindiaefiling.gov.in) के माध्यम से ऐसा करने की सुविधा दी गई थी। आप इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ सकते हैं। साथ ही अगर आपके पैन या आधार में कोई गलती है तो आप इसी वेबसाइट पर दिए एक अन्य विकल्प के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सरकार ने आधार कार्ड से पैन को लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है। अब चाहे पैन का आवेदन हो या फिर आईटीआर फाइलिंग आपको आधार कार्ड का उल्लेख हर हाल में ही करना होगा। सरकार ने आधार से पैन को लिंक कराने के लिए 1 जुलाई तक का वक्त दिया है।

chat bot
आपका साथी