LIC दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड, चीनी कंपनियों का भी दबदबा बरकरार : रिपोर्ट

ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस के बयान के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के बाद सूची में कैथे लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में दर्शाया गया है। कैथे लाइफ इंश्योरेंस का ब्रांड मूल्य नौ प्रतिशत बढ़कर 4.9 अरब डालर हो गया है। इसके बाद एनआरएमए इंश्योरेंस है जिसका ब्रांड मूल्य 82 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब डालर हो गया है।

By AgencyEdited By: Praveen Prasad Singh Publish:Tue, 26 Mar 2024 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2024 08:55 PM (IST)
LIC दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड, चीनी कंपनियों का भी दबदबा बरकरार : रिपोर्ट
एलआइसी का ब्रांड मूल्य 9.8 अरब डालर पर स्थिर बना हुआ है।

पीटीआई, नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) विश्वस्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड के रूप में उभरी है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100, 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, एलआइसी का ब्रांड मूल्य 9.8 अरब डालर पर स्थिर बना हुआ है। साथ ही ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 88.3 और संबद्ध एएए ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग भी है।

ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस के बयान के अनुसार, एलआइसी के बाद सूची में कैथे लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में दर्शाया गया है। कैथे लाइफ इंश्योरेंस का ब्रांड मूल्य नौ प्रतिशत बढ़कर 4.9 अरब डालर हो गया है। इसके बाद एनआरएमए इंश्योरेंस है, जिसका ब्रांड मूल्य 82 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब डालर हो गया है।

चीन के बीमा ब्रांड ने वैश्विक रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा है। पिंग एन ब्रांड मूल्य में चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33.6 अरब डालर के साथ अग्रणी है। इसके बाद चाइना लाइफ इंश्योरेंस और सीपीआइसी क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं।

 

chat bot
आपका साथी