कंटेंट बिजनेस का रिवाइवल करेंगे कुमार मंगलम बिड़ला

कुमार मंगलम बिड़ला ने कंटेट बिजनेस को रिवाइव करने के लिए समीर नायर को नियुक्त किया है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 02:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 02:45 PM (IST)
कंटेंट बिजनेस का रिवाइवल करेंगे कुमार मंगलम बिड़ला
कंटेंट बिजनेस का रिवाइवल करेंगे कुमार मंगलम बिड़ला

नई दिल्ली (जेएनएन)। आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने समीर नायर को अपनी निजी प्रोडक्शन कंपनी अप्लॉज एंटरटेंनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को फिर से चालू करने के लिए नियुक्त किया है। बीते महीने नायर ने बालाजी टेलिफिल्म्स लिमिटेड के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था। बिड़ला की यह कंपनी करीब एक दशक से बंद पड़ी है। इस प्रोडक्शन कंपनी में ब्लैक और देव जैसे फिल्मों का निर्माण किया गया है।

कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, "हमारी योजना अप्लॉज एंटरटेनमेंट को फिर से शुरू करने की है। इसके लिए हम कॉन्टेंट के क्रिएशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए नए दर्शक व नए बाजारों के लिए निवेश करेंगे।" इस कॉन्टेंट को सभी प्लेटफॉर्म्स पर डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए शुरुआत में उनकी योजना 200 करोड़ रुपये से 300 करोड़ रुपये निवेश करने की है।

नायर का मानना है कि भारतीय दर्शक डेली सोप्स देखकर बोर हो चुके हैं। लेकिन इनमें से एक बड़ा हिस्सा ऐसा भी है जो मौजूदा समय में हाउस ऑफ कार्ड्स और गेम ऑफ थ्रोन्स देखना पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नागिन और नार्कोस की दुनिया में वर्तमान में कोई कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि नागिन भारतीय चैनल कलर्स का लोकप्रिय शो है। और नार्कोस नेटफिक्स का प्रोग्राम है।

नायर ने बताया कि वर्ष 2000 में डेली सोप्स एक आइडिया के तौर पर शुरू किये गये थे, लेकिन कुछ समय में वे बेहद लोकप्रिय बन गए। इसके परिणामस्वरूप हमने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट जैसा एतिहासिक कॉन्टेंट खो दिया। अप्लॉज इस्टेबिलिश्ड स्टूडियो स्ट्रक्चर में कॉन्टेंट प्रोड्यूर्स के साथ काम करेगा।

भारत की अधिकांश जनता टीवी से बोर हो चुकी है, लेकिन वह नेटफ्लिक्स से बोर नहीं हुए हैं। इसलिए हमारे पास अवसर है कि हम प्रीमियम कॉन्टेंट ड्रामा सीरीज बनाए, जो एक से ज्यादा भाषाओं और अलग अलग कैटेगरी में हों। साथ ही यह छोटे फॉर्मेट में होंगे जिनके अलग अलग सीजन बवाए जाएंगे।

अप्लॉज अगले छह महीनों में अपना पहला शो लेकर आएगी। अगले 18 महीनों में 20 से 30 और शोज लेकर आएगी। नायर का मानना है कि उनकी योजना अनुसार बाजार है और बताया है कि देश में बढती इटरनेट कनेक्टिविटी के चलते उनके पास यह अच्छा मौका है।

chat bot
आपका साथी