बैंक ऑफ इंग्लैंड का ऐलान, 2024 तक करेंसी नोट पर होगी किंग चार्ल्स III की तस्वीर

पहले से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शोक की अवधि बीतने के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड किंग चार्ल्स की तस्वीर वाले करेंसी नोट को लेकर कोई ऐलान कर सकता है। हालांकि महारानी की तस्वीर वाले पॉलिमर नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2022 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2022 03:39 PM (IST)
बैंक ऑफ इंग्लैंड का ऐलान, 2024 तक करेंसी नोट पर होगी किंग चार्ल्स III की तस्वीर
King Charles III picture will be on banknotes by 2024, says Bank of England

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय बैंक साल के अंत तक पॉलिमर नोट पर नए सम्राट की तस्वीर जारी कर देगा। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने यह भी कहा है कि 5, 10, 20 और 50 पाउंड के नोट में कोई अतिरिक्त बदलाव नहीं किया जाएगा।

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने मंगलवार को कहा कि किंग चार्ल्स III के चित्र वाले बैंक नोट 2024 के मध्य तक प्रचलन में आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि फिलहाल बैंक ऑफ इंग्लैंड की करेंसी पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर है। 70 साल के शासनकाल के बाद इस महीने की शुरुआत में उनकी मृत्यु हो गई थी। 1960 से यूके की करेंसी नोट महारानी की तस्वीर लगाई जा रही है।

महारानी के चित्र वाले पॉलिमर नोट वैध

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा है कि महारानी की छवि वाले वर्तमान पॉलिमर नोट कानूनी मुद्रा बने रहेंगे और केवल खराब होने के बाद ही प्रचलन से हटाए जाएंगे। आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंग्लैंड की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब कागजी नोटों के चलन की डेडलाइन पास आ रही है। 30 सितंबर को ब्रिटेन में कागजी नोट वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बीओई का कहना है कि पिछले हफ्ते तक 11 बिलियन पाउंड के ऐसे नोट प्रचलन में बचे थे।

नए पॉलिमर नोट की वर्तमान शृंखला में विंस्टन चर्चिल, जेन ऑस्टेन, जेएमडब्ल्यू टर्नर और एलन ट्यूरिंग के चित्र भी हैं। आपको बता दें कि महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर ब्रिटिश बैंक नोट, पाउंड के सिक्कों और डाक टिकटों की पहचान बन गई है। महारानी की मृत्यु के बाद से लोगों के जहन में यह सवाल था कि उनकी छवि वाले ब्रिटिश बैंक नोट और सिक्कों का क्या होगा।

पहले सिक्कों नजर आएंगे किंग चार्ल्स

सबसे पहले किंग चार्ल्स ब्रिटेन के शाही टकसाल द्वारा जारी किए जाने वाले सिक्कों पर नजर आएंगे। 17वीं शताब्दी में किंग चार्ल्स द्वितीय के सिंहासन पर बैठने के बाद से ब्रिटिश सिक्के के लिए एक विशेष रिवाज का पालन किया जाता है। नए राजा को उसके पूर्ववर्ती से उल्टी दिशा में मुंह किए हुए चित्रित जाता है। एलिजाबेथ का मुंह सिक्कों पर दाईं ओर था, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि चार्ल्स का मुख बाईं ओर दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

हर ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को 10 फीसद कैशबैक दे रहा है यह क्रेडिट कार्ड, जानिए दूसरे ऑफर्स और डिटेल

Gautam Adani ने कहा, दुनिया में जल्द ही अलग-थलग पड़ जाएगा चीन, भारत में है अविश्वसनीय अवसरों की भरमार

chat bot
आपका साथी