जेफ बेजॉस ने दिलाया भरोसा, भारत में निवेश करना रखेगी जारी

जेफ बेजॉस ने बताया अमेजन डॉट इन भारत में सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली साइट है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 05:37 PM (IST)
जेफ बेजॉस ने दिलाया भरोसा, भारत में निवेश करना रखेगी जारी
जेफ बेजॉस ने दिलाया भरोसा, भारत में निवेश करना रखेगी जारी

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारतीय बाजार में निवेश करना जारी रखेगी। कंपनी का लक्ष्य अपनी तकनीक और बुनियादी ढ़ाचें को मजबूत करना है। अमेजन भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख प्रतिस्पिर्धी स्थानीय कंपनी फ्लिपकार्ट को पीछे छोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

पहले ही अमेरिका की कंपनी अमेजन भारत में पांच अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जता चुकी है। अमेजन के फाउंडर एवं सीईओ जेफ बेजॉस ने अपने बयान में कहा, “हमारी भारत की टीम तेजी से चल रही है और साथ ही ग्राहकों व विक्रेताओं को सेवाएं दे रही हैं। यह भारत में ई-कॉमर्स बाजार के लिए अभी भी पहला ही दिन है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम तकनीक और बुनियादी ढ़ाचें में निवेश करना जारी रखेंगे।”

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजॉस ने यह भी बताया कि अमेजन डॉट इन भारत में सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली साइट और तेजी से बढ़ता मार्केट प्लेस है। आपको बता दें कि अमेजन भारतीय बाजार में वर्ष 2013 में उतरी थी। वह टाइगर ग्लोबल के समर्थन वाली फ्लिपकार्ट से भारत के बाजार में अग्रणी स्थिति के लिए मुकाबला कर रही है।

यह भी पढ़ें: अमेजन डॉट इन 1200 लोगों को देगा नौकरियां, स्थापित किए 7 नए वेयरहाउस

chat bot
आपका साथी