बिजली कंपनियों के भंवर से निकलने की बढ़ी उम्मीद

उधर, बिजली मंत्रालय अपने स्तर पर फंसे बिजली संयंत्रों के मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 10:32 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 10:32 AM (IST)
बिजली कंपनियों के भंवर से निकलने की बढ़ी उम्मीद
बिजली कंपनियों के भंवर से निकलने की बढ़ी उम्मीद

नई दिल्ली (जयप्रकाश रंजन)। रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का भी प्रभार मिलने के बाद देश में कई वजहों से भंवर में फंसी 34 बिजली संयंत्रों के मामले पर अब जल्द फैसला होने की संभावना बन गई है। इन संयंत्रों से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) की बैठक अरुण जेटली की अनुपस्थिति के चलते नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब इस मामले पर न सिर्फ जीओएम की अगली बैठक जल्द होने के आसार हैं बल्कि अधिकारी जल्द नतीजा निकलने की भी उम्मीद जता रहे हैं। इन परियोजनाओं पर जल्द फैसला ना सिर्फ देश की कई बिजली कंपनियों की माली हालत सुधारेगा बल्कि देश के बैंकिंग सेक्टर में फंसे हजारों करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली का रास्ता भी साफ करेगा।

तकरीबन 40 हजार मेगावाट क्षमता की इन बिजली संयंत्रों का मामला पिछले तीन वर्षो से फंसा हुआ है और इनमें तकरीबन सवा दो लाख करोड़ रुपये का बैंकिंग कर्ज एनपीए में तब्दील हो चुका है। रिजर्व बैंक की तरफ से 12 फरवरी, 2018 को एनपीए संबंधी जो नए नियम आए थे उससे इनमें से कई संयंत्रों को दिवालिया घोषित करते हुए उनकी परिसंपत्तियों को बिक्री की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस बीच केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी जिसे मामले को कोर्ट से बाहर निबटाने का फॉमरूला निकालने पर सुझाव देने कहा गया था। यह समिति अपना सुझाव दे चुकी है और इस पर फैसला करने के लिए अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीओएम का गठन हुआ था। इसकी एक ही बैठक हो पाई थी।

उधर, बिजली मंत्रालय अपने स्तर पर फंसे बिजली संयंत्रों के मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। बिजली मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 11,400 मेगावाट क्षमता की नौ बिजली संयंत्रों के मामले को सुलझा दिया गया है। नौ में से सात बिजली संयंत्रों को अलग से कोयला ब्लॉक का आवंटन कर उन्हें चलने लायक बनाया गया है। अब जो मामले बचे हुए हैं उनमें से कई आरबीआइ के एनपीए नियम की वजह से फंसे हुए हैं। इस पर वित्त मंत्रालय को फैसला करना है। वित्त मंत्रालय पहले से ही आरबीआइ से बात कर रहा है कि वह बिजली संयंत्रों व कुछ अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अपने एनपीए नियमों में थोड़ी नरमी दे। गोयल की अगुवाई में अब तेजी से इस पर बात आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 

chat bot
आपका साथी