पीपीएफ पर ब्याज दरों में कटौती, 8.7 से घटकर हुआ 8.1 फीसदी

पीपीएफ, सुकन्या स्कीम, किसान विकास पत्र समेत कई छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Mar 2016 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Mar 2016 09:17 PM (IST)
पीपीएफ पर ब्याज दरों में कटौती, 8.7 से घटकर हुआ 8.1 फीसदी

नई दिल्ली। आम आदमी को जोर का झटका देते हुए केंद्र सरकार ने पैसे जोड़ने वाले पीपीएफ, सुकन्या स्कीम, किसान विकास पत्र समेत कई छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है।

पीपीएफ पर अब तक 8.7 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलता था, लेकिन अब इस पर सिर्फ 8.1 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा।यही नहीं, सरकार ने किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी कटौती की है। अब तक किसान विकास पत्र पर 8.7 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था, जिसे अब 7.8 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने पांच साल की अवधि के लिए निवेश किए जाने वाले नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर भी ब्याज दर घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दी है।

chat bot
आपका साथी