पीपीएफ सहित लघु बचत स्कीमों पर ब्याज घटा

पीपीएफ, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि खाता सहित सरकार की अन्य लघु बचत स्कीमों पर कम ब्याज मिलेगा।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 06:58 AM (IST)
पीपीएफ सहित लघु बचत स्कीमों पर ब्याज घटा

नई दिल्ली, प्रेट्र। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ), किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि खाता सहित सरकार की अन्य लघु बचत स्कीमों पर कम ब्याज मिलेगा। अक्टूबर से दिसंबर के लिए ऐसी योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1 फीसद की मामूली कटौती की गई है।

छोटी जमा योजनाओं पर ब्याज दर की हर तीन महीने पर समीक्षा होती है। इसी कड़ी में गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दरें अधिसूचित कीं। इस बदलाव के बाद पीपीएफ पर अब आठ फीसद ब्याज मिलेगा, जो पिछले तीन महीनों में 8.1 फीसद था। फिलहाल सेविंग डिपॉजिट पर दरों को यथावत चार फीसद रखा गया है।

नियमों और छूट पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी जीएसटी काउंसिल

chat bot
आपका साथी