इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर लगा ब्रेक, मई में IIP घटकर 1.7 फीसद हुआ

अप्रैल की तुलना में मई महीने में इंडस्ट्रीयल आउटपुट में कमी देखने को मिली है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 12 Jul 2017 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jul 2017 06:14 PM (IST)
इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर लगा ब्रेक, मई में IIP घटकर 1.7 फीसद हुआ
इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर लगा ब्रेक, मई में IIP घटकर 1.7 फीसद हुआ

नई दिल्ली (जेएनएन)। साल 2017 के मई महीने के दौरान इंडस्ट्रियल ग्रोथ को झटका लगा है। इस महीने के दौरान आईआईपी ग्रोथ गिरकर 1.7 फीसद पर आ गई है। आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने के दौरान आईआईपी ग्रोथ 3.1 फीसद रही थी।

माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर:
मई महीने के दौरान माइनिंग सेक्टर की आउटपुट ग्रोथ (-) 0.9 फीसद रही जो कि अप्रैल महीने के दौरान 4.2 फीसद रही थी। वहीं अगर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बात करें तो इस सेक्टर की आउटपुट ग्रोथ 1.2 फीसद रही जो कि अप्रैल महीने के दौरान 2.6 फीसद रही थी।

इलेक्ट्रिसिटी और कैपिटल गुड्स:
मई महीने के दौरान इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की आउटपुट ग्रोथ 8.7 फीसद रही जो कि अप्रैल महीने के दौरान 5.4 फीसद रही थी। वहीं अगर कैपिटल गुड्स की बात करें तो मई महीने के दौरान यह (-) 3.9 फीसद रही जो कि अप्रैल महीने के दौरान (-)1.3 फीसद रही थी।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और प्राइमरी गुड्स:
साथ ही मई महीने के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की आउटपुट ग्रोथ (-) 4.5 फीसद रही जो कि अप्रैल महीने के दौरान (-)6 फीसद रही थी। इसके अलावा कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स की आउटपुट ग्रोथ 7.9 फीसद रही है जबकि यह अप्रैल महीने के दौरान 8.3 फीसद रही थी। इसके अलावा प्राइमरी गुड्स की आउटपुट ग्रोथ भी 3.4 फीसद रही, जबकि अप्रैल महीने के दौरान भी यह दर 3.4 फीसद ही रही थी।

chat bot
आपका साथी