Indigo फ्लाइट कैंसिल के दौरान कर्मचारियों को देगी सैलरी, नहीं काटेगी छुट्टी

Indigo update कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने देश में घरेलू उड़ानों को मंगलवार मध्यरात्रि से 31 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 09:42 PM (IST)
Indigo फ्लाइट कैंसिल के दौरान कर्मचारियों को देगी सैलरी, नहीं काटेगी छुट्टी
Indigo फ्लाइट कैंसिल के दौरान कर्मचारियों को देगी सैलरी, नहीं काटेगी छुट्टी

नई दिल्ली, पीटीआइ। Indigo ने कहा है कि वह घरेलू उड़ानों के निलंबित रहने की अवधि में अपने कर्मचारियों का वेतन और छुट्टी नहीं कटेगी। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने देश में घरेलू उड़ानों को मंगलवार मध्यरात्रि से 31 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया है।

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजय दत्ता ने कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कहा कि कंपनी के पास अप्रैल के लिए पहले से ठीकठाक एडवांस बुकिंग है। इंडिगो कम क्षमता के साथ ही फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, 'ऐसे में जिन कर्मचारियों को इस अस्थायी निलंबन की अवधि में काम नहीं करना पड़ रहा है। हम उनके वेतन में कोई कटौती नहीं करेंगे और ना ही उनकी छुट्टियां काटेंगे।'

दत्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिन विमानन कंपनी के लिए काफी चुनौती भरे रहे हैं और निश्चित तौर पर आने वाले कुछ हफ्तों में हमारी आय, हमारी लागत से कम रहेगी। ऐसे में हमें अपनी नकदी और एक-एक पैसा बचाने के प्रयास करने होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि इस अस्थायी निलंबन की अवधि के दौरान कर्मचारियों का वेतन इत्यादि देने के लिए कंपनी अपनी बचत पूंजी का इस्तेमाल करेगी। 

chat bot
आपका साथी