बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी की 10150 के पार क्लोजिंग

सेंसेक्स 352 अंक की बढ़त के साथ 32949 के स्तर पर और निफ्टी 122 अंक की बढ़त के साथ 10166 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 09:34 AM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 03:59 PM (IST)
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी की 10150 के पार क्लोजिंग
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी की 10150 के पार क्लोजिंग

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। दिनभर से जारी तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 352 अंक की बढ़त के साथ 32949 के स्तर पर और निफ्टी 122 अंक की बढ़त के साथ 10166 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.43 फीसद और स्मॉलकैप में 1.44 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।

ऑटो शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (0.81 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.78 फीसद), एफएमसीजी (0.88 फीसद), आईटी (0.80 फीसद), मेटल (1.82 फीसद), फार्मा (0.25 फीसद) और रियल्टी (1.87 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

भारती एयरटेल टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी गेल, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, यूपीएल और एशियनपेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट कोल इंडिया, टीसीएस, विप्रो, सिप्ला और डॉ रेड्डी के शेयर्स में हुई है।

करीब 9.30 बजे

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 113 अंक की तेजी के साथ 32711 के स्तर पर और निफ्टी 34 अंक की बढ़त के साथ 10078 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.51 फीसद और स्मॉलकैप में 0.80 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 1.12 फीसद की बढ़त के साथ 22431 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.62 फीसद की कमजोरी के साथ 3273 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 28236 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.53 फीसद की कमजोरी के साथ 2461 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 24140 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.01 फीसद की कमजोरी के साथ 2629 के स्तर पर और नैस्डैक 0.21 फीसद की बढ़त के साथ 6776 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.24 फीसद), ऑटो (0.54 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.15 फीसद), एफएमसीजी (0.43 फीसद), आईटी (0.36 फीसद), मेटल (0.45 फीसद) और फार्मा (0.37 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

गेल टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी गेल, बॉश लिमिटेड, ऑरोफार्मा, टेक महिंद्रा और हिंदपेट्रो के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट एचसीएलटेक, अल्ट्रा सीमेंट, विप्रो, सनफार्मा और टीसीएस के शेयर्स में है।

chat bot
आपका साथी