Important Deadlines: मार्च में निपटा लें Aadhaar से लेकर Paytm Fastag तक ये सभी जरूरी काम, फिर नहीं मिलेगा मौका

Financial task in March आज से वर्ष 2024 का तीसरा महीना शुरू हो गया है। इस महीने भी कई वित्तीय कामों की डेडलाइन है। अगर आप भी फ्री आधार अपडेट करना चाहते हैं तो आप 14 फरवरी तक यह काम कर सकते हैं। इसके अलावा सुकन्या अकाउंट होल्डर और एनपीएस के निवेशक को इस महीने मिनिमम बैलेंस डिपॉजिट करना है। चलिए इस महीने की जरूरी डेडलाइन जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2024 11:37 AM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2024 11:37 AM (IST)
Important Deadlines: मार्च में निपटा लें Aadhaar से लेकर Paytm Fastag तक ये सभी जरूरी काम, फिर नहीं मिलेगा मौका
मार्च में निपटा लें .ये वित्तीय काम (जागरण फोटो)

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Financial task in March 2024: आज से मार्च का महीना शुरू हो गया है। यह चालू वित्त वर्ष का आखिरी महीना है। इस महीने भी कई वित्तीय कामों की आखिरी डेडलाइन है।

चलिए, आज हम आपको बताएंगे कि आपको मार्च में कौन-कौन से काम निपटा लेने चाहिए।  

मिनिमम बैलेंस मेंटेन करें

सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशक जिनके पास सुकन्या अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana) है उन्हें मार्च महीने में निवेश के मिनिमम बैलेंस को डिपॉजिट करना है। इसी तरह नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के निवेशक को भी इस महीने में निवेश करना है।

दरअसल, नियम के अनुसार इन दोनों स्कीम में एक वित्त वर्ष के भीतर न्यूनतम राशि का निवेश होना चाहिए।

अगर वह 1 साल में कोई निवेश नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा और फिर अकाउंट को एक्टिव करने के लिए निवेशक को जुर्माने का भुगतान करना होगा।

एनपीएस में (NPS) कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है। वहीं सुकन्या अकाउंट (Sukanya Account) में निवेश की न्यूनतम राशि 250 रुपये है। अकाउंट फ्रीज हो जाने के बाद प्रति वर्ष 50 रुपये की पेनल्टी लगती है।

फ्री में आधार अपडेट  

आधार अपडेट के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने फ्री अपडेशन शुरू किया था। इसमें आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपना आधार अपडेट कर सकते हैं। अब यह सुविधा 14 मार्च 2024 तक ही उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप 14 मार्च तक फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।

अगर आप आधार केंद्र जाते हैं तब आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा।  

एसबीआई एफडी स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 400 दिन के टेन्योर वाली अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम (Amrit Kalash Fd Scheme) शुरू की है। इस एफडी स्कीम में 7.10 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।

यह स्कीम 31 मार्च 2024 तक वैलिड है यानी कि आप 31 मार्च तक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

IDBI Bank एफडी स्कीम

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की उत्सव एफडी स्कीम मार्च में बंद हो जाएगी। इस स्कीम में 7.05 फीसदी से 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी से 7.75 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए 31 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

टैक्स सेविंग निवेश

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स छूट का दावा करने का आखिरी मौका 31 मार्च 2024 तक ही है। बता दें कि टैक्स बेनिफिट का लाभ पाने के लिए टैक्सपेयर्स को ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) सेलेक्ट करना होगा। न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में टैक्सपेयर्स को कर छूट नहीं मिलेगा।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुसार सभी पेमेंट्स बैंक धारक को जल्द से जल्द पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मौजूद राशि को किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना चाहिए। बता दें कि इसकी समयसीमा 29 फरवरी 2024 थी जिसे अब बढ़ा कर 15 मार्च 2024 कर दी गई है।

इसका मतलब है कि अकाउंट होल्डर 15 मार्च तक अकाउंट में मौजूद राशि को ट्रांसफर कर सकते हैं।

फास्टैग केवाईसी

एनएचएआई (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी अपडेशन (Fastag KYC Update) को अनिवार्य कर दिया है। फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 थी। कई रिपोर्ट के अनुसार इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है।  

 

chat bot
आपका साथी