IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ, 2018 और 2019 के लिए ग्रोथ अनुमान को घटाया

आईएमएफ के ग्रोथ अनुमान में कटौती के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 11:50 AM (IST)
IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ, 2018 और 2019 के लिए ग्रोथ अनुमान को घटाया
IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ, 2018 और 2019 के लिए ग्रोथ अनुमान को घटाया

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में किए गए आर्थिक सुधारों की तारीफ करते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि भारत अगले दो सालों तक सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

हालांकि एजेंसी ने 2018 और 2019 के लिए भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान में कमी की है। बाली में आईएमएफ की सालाना बैठक से पहले जारी ‘’द वर्ल्ड इकॉनमिक आउटलुक’’ में कहा गया है, ‘जीएसटी, महंगाई को कम करने और इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) जैसे हाल के वर्षों में किए गए सुधारों और विदेशी निवेश की प्रक्रिया को आसान किए जाने की वजह से कारोबार माहौल में सहूलियत मिली है।’

 ‘’हालांकि तेल की बढ़ती कीमतों और चुनौतीपूर्ण वैश्विक हालातों की वजह से एजेंसी ने 2018 के लिए पहले के पूर्वानुमान में 0.1 फीसद की कटौती की है। पहले यह अनुमान 7.4 फीसद का था। हालांकि इस कटौती के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।” आईएमएफ ने इस साल के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान 7.3 फीसद रखा है।

 अप्रैल महीने के पूर्वानुमान के मुकाबले 2018 के ग्रोथ रेट में जहां 0.1 फीसद की कटौती की गई है वहीं 2019 में इसमें 0.4 फीसद की कटौती हुई है।

 गौरतलब है कि 2016 में भारत की ग्रोथ रेट 6.7 फीसद रही थी। एजेंसी का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था नोटबंदी और जीएसटी के झटके से उबर चुकी है और उसे मजबूत निवेश एवं निजी खपत में हुई बढ़ोतरी से मदद मिली है। 2019 के बाद आईएमएफ ने इस साल के लिए चीन के ग्रोथ अनुमान में 0.2 फीसद की कटौती की है। इस साल चीन की ग्रोथ रेट 6.6 फीसद रही है।

chat bot
आपका साथी