ICICI बैंक की योजना इस साल 500 और गांवों को डिजिटल बनाने की, 100 दिन में 100 गांव हुए हाईटेक

प्राइवेट क्षेत्र के बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने इस साल 500 और गांवों को डिजिटल करने की योजना बनाई है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 09:12 PM (IST)
ICICI बैंक की योजना इस साल 500 और गांवों को डिजिटल बनाने की, 100 दिन में 100 गांव हुए हाईटेक
ICICI बैंक की योजना इस साल 500 और गांवों को डिजिटल बनाने की, 100 दिन में 100 गांव हुए हाईटेक

नई दिल्ली (जेएनएन)। निजी क्षेत्र का एक बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक इस साल के अंत तक 500 और गांवों को डिजिटल बनाना चाहता है। इससे पहले वो 100 दिनों के भीतर करीब 100 गांवों को डिजिटलीकरण की मुहिम में जोड़ चुका है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार देश में कैशलेस इकोनॉमी के लिहाज से डिजिटलीकरण पर हर स्तर पर खासा जोर दे रही है।

क्या कहा बैंक ने:

इस संबंध में आईसीआईसीआई बैंक की एमडी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने बताया कि नोटबंदी की अवधि के दौरान गुजरात के एक मॉडल डिजिटल गांव में लोगों को बहुत कम दिक्कत हुई। इसे देखते हुए बैंक ने 100 गांव की यह परियोजना शुरू की थी। उन्होंने कहा, “100 दिन की इस अवधि में बैंक ने 11,300 लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जिनमें 70 फीसद महिलाएं हैं। इसी दौरान बैंक ने दो लाख से अधिक बैंक खाते खोले। इस अवधि में बैंक ने इन 100 डिजिटल गांवों में ग्राहकों को 14 करोड़ रुपए का कर्ज भी दिया। हम दिसंबर 2017 तक 500 और गांवों को आईसीआईसीआई डिजिटल गांव में बदलेंगे। इसके तहत 50000 और व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।”

गौरतलब है कि देश में नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों में डिजिटलीकरण को लेकर खासा जागरूकता आई है और सरकार भी इसे खूब प्रोत्साहन दे रही है।

chat bot
आपका साथी