Hiring Activities में जुलाई महीने में हुई बढ़ोत्तरी लेकिन एक साल पहले के मुकाबले अब भी कम

उद्योगों के चरणबद्ध तरीके से खुलने और प्रतिबंधों में राहत से हायरिग एक्टिविटीज में सुधार का मार्ग प्रशस्त हुआ है PC Pixabay

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:17 AM (IST)
Hiring Activities में जुलाई महीने में हुई बढ़ोत्तरी लेकिन एक साल पहले के मुकाबले अब भी कम
Hiring Activities में जुलाई महीने में हुई बढ़ोत्तरी लेकिन एक साल पहले के मुकाबले अब भी कम

नई दिल्ली, पीटीआइ। हायरिंग एक्टिविटीज में जुलाई महीने में बढ़ोत्तरी हुई है। देशव्यापी लॉकडाउन में ढील और प्रमुख उद्योगों के फिर से खुलने से हायरिंग एक्टिविटीज में जुलाई महीने में पिछले महीने के मुकाबले मामूली तेजी आई है। नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स से यह जानकारी सामने आई है। इंडेक्स के अनुसार, जुलाई महीने में 1,263 जॉब पोस्टिंग्स हुई हैं, जबकि जून में 1,208 जॉब पोस्टिंग्स हुई थी। इस तरह जुलाई महीने में जून की अपेक्षा हायरिंग एक्टिविटीज पांच फीसद बढ़ी है।

नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, उद्योगों के चरणबद्ध तरीके से खुलने और प्रतिबंधों में राहत से हायरिग एक्टिविटीज में सुधार का मार्ग प्रशस्त हुआ है, लेकिन पिछले साल के समान महीने से तुलना करें, तो जुलाई 2020 में अभी भी हायरिंग एक्टिविटीज में 47 फीसद की गिरावट है। नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक है, जो नोकरी डॉट कॉम वेबसाइट पर सूचिबद्ध होने वाली हायरिंग एक्टिविटीज का लेखाजोखा रखता है।

पिछले साल के समान महीने की तुलना में  जुलाई 2020 में होटल, रेस्त्रां, एयरलाइन और ट्रेवल इंडस्ट्री में 80 फीसद, रिटेल में 71 फीसद, रियल एस्टेट में 60 फीसद और ऑयल, गैस व पावर इंडस्ट्री में 58 फीसद की गिरावट आई है।

जॉबस्पीक सूचकांक के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जुलाई 2020 में एफएमसीजी इंडस्ट्री में 39 फीसद, फार्मा या बायोटेक में 38 फीसद, आईटी-हार्डवेयर में 30 फीसद और मेडिकल या हेल्थकेयर इंडस्ट्री में 20 फीसद गिरावट हायरिंग एक्टिविटीज में आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, महानगरों में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने और कई स्थानों पर लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय औसत 47 फीसद की अपेक्षा बड़े शहरों में हायरिंग एक्टिविटीज 50 फीसद गिरी हैं। मुंबई में 54  फीसद, चेन्नई में 55 फीसद और बेंगलुरु में 54 फीसद की गिरावट हायरिंग एक्टिविटीज में आई है।

chat bot
आपका साथी