FY18 Q1 Result: HDFC बैंक का मुनाफा बढ़कर 3894 करोड़ रुपये हुआ, ब्याज आय में भी हुआ इजाफा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने भारी मुनाफा दर्ज कराया है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 01:12 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 01:12 PM (IST)
FY18 Q1 Result: HDFC बैंक का मुनाफा बढ़कर 3894 करोड़ रुपये हुआ, ब्याज आय में भी हुआ इजाफा
FY18 Q1 Result: HDFC बैंक का मुनाफा बढ़कर 3894 करोड़ रुपये हुआ, ब्याज आय में भी हुआ इजाफा

नई दिल्ली (जेएनएन)। निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष (2018) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा 20.2 फीसद बढ़ा है। इस इजाफे के साथ बैंक का मुनाफा बढ़कर 3894 करोड़ रुपये हो गया। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 3239 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल-जून में ब्याज आय भी बढ़ी: मौजूदा वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 20.4 फीसदी बढ़कर 9371 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जबकि वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 7781 करोड़ रुपये ही रही थी।

ग्रॉस NPA भी बढ़ा: इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर यानी अप्रैल से जून तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.05 फीसद से बढ़कर 1.24 फीसद हो गया। वहीं अगर नेट एनपीए की बात करें तो इसी अवधि के दौरान यह 0.33 फीसदी से बढ़कर 0.44 फीसदी रहा है। वहीं अगर रुपये में एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 5886 करोड़ रुपये के मुकाबले 7243 करोड़ रुपये रहा।

प्रोविजनिंग भी बढ़ी: तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग भी 1262 करोड़ रुपये से बढ़कर 1559 करोड़ रुपये रही। आपको बता दें कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह प्रोविजनिंग 867 करोड़ रुपये की रही थी।

यह भी पढ़ें: विजया बैंक का मुनाफा 57 फीसद उछला

chat bot
आपका साथी