HDFC Bank ने शुरू की मोबाइल ATM सेवा, घर तक पहुंचाएगी पैसा, लोन के ब्याज दर में भी की कटौती

HDFC Bank mobile atm बैंक ने मोबाइल एटीएम सेवा शुरू की है. इसके अलावा HDFC ने MCLR में कटौती की है।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 12:07 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 08:30 AM (IST)
HDFC Bank ने शुरू की मोबाइल ATM सेवा, घर तक पहुंचाएगी पैसा, लोन के ब्याज दर में भी की कटौती
HDFC Bank ने शुरू की मोबाइल ATM सेवा, घर तक पहुंचाएगी पैसा, लोन के ब्याज दर में भी की कटौती

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने देशभर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था की है। इस सुविधा से अब ग्राहक अपने दरवाजे पर खड़े एटीएम वैन से कैश निकालने में सक्षम होंगे। इसके अलावा बैंक ने कर्ज पर ब्याज 0.20 फीसद घटा दी है। कर्ज की लागत घटने से बैंक ने ब्याज दर में कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार से सभी अवधि के कर्ज के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) की समीक्षा की गई है।

इस बदलाव के बाद एक दिन के लिए MCLR 7.60 फीसद जबकि एक साल के कर्ज के लिए 7.95 फीसद होगी। ज्यादातर कर्ज एक साल की MCLR से संबद्ध होते हैं। तीन साल के कर्ज पर MCLR 8.15 फीसद होगी। नई दरें सात अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।

गौरतलब है कि SBI ने भी MCLR आधारित कर्ज दरों में कटौती की घोषणा की थी। नई दरें 10 अप्रैल से लागू होंगी। बैंक ने MCLR आधारित ब्याज दर में 0.35% कटौती करने की घोषणा की। साथ ही, बैंक ने बचत खाता जमा पर भी ब्याज दर को 0.25 फीसद घटाकर 2.75 फीसद कर दिया है। नई दरें 10 अप्रैल से लागू होंगी।

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लोगों को कैश निकालने के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े, इसके लिए HDFC बैंक ने यह सुविधा है शुरू की है। मोबाइल एटीएम किसी खास स्थान पर किसी तय अवधि के लिए उपलब्ध होगी। इस अवधि के दौरान मोबाइल एटीएम सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच 3-5 जगहों पर रुकेगी। इसका ट्रायल हो चुका है, जल्द ही इसे विस्तार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी