एचसीएलटेक को दूसरी तिमाही में हुआ मुनाफा, सी विजयकुमार बने नए अध्यक्ष

एचसीएलटेक का सितंबर तिमाही में मुनाफा दो फीसदी घट गया है। यह तिमाही आधार पर घटने के बाद 2015 करोड़ रुपए रहा

By Surbhi JainEdited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 11:32 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:31 PM (IST)
एचसीएलटेक को दूसरी तिमाही में हुआ मुनाफा,  सी विजयकुमार बने नए अध्यक्ष

नई दिल्ली। एचसीएलटेक का सितंबर तिमाही में मुनाफा दो फीसदी घट गया है। यह तिमाही आधार पर घटने के बाद 2015 करोड़ रुपए रहा। वहीं दूसरी ओर कंपनी का वार्षिक आधार पर प्रॉफिट करीब 16 फीसदी बढ़ा है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि में 1739 करोड़ रुपए था। जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2055 करोड़ रुपए था।

रेवेन्यू में हुआ इजाफा

कंपनी का वार्षिक आधार पर कुल रेवेन्यू 14.1 फीसदी बढ़कर 11,519 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। तिमाही आधार पर यह आंकड़ा 1.6 फीसदी बढ़ा है। मौजूदा फाइनेंशियल इयर में कंपनी ने करंसी गाइडेंस 12-14 फीसदी पर मेनटेन रखा है।

6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा

एचसीएल टेक ने 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड भुगतान की आखिरी तारीख 7 नवंबर तय की है। सितंबर तिमाही में कंपनी का डॉलर रेवेन्यू 1.9 फीसदी बढ़कर 172 करोड़ डॉलर (11,524 करोड़ रुपए) है।

अमेरिकी कंपनी का किया अधिग्रहण

एचसीएल टेक ने बीएसई को जानकारी दी है कि उसने बटलर अमेरिका एयरोस्पेस एलएलसी को खरीदने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। ये कंपनी इंजीनियरिंग, डिजाइन सर्विस जैसी सेवाएं प्रदान करती है। एचसीएल ने अपने अमेरिकी ग्राहकों को ये सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कंपनी का अधिग्रहण किया है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीईओ ने दिया इस्तीफा

आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस के सीईओ अनंत गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने मुख्य परिचालन अधिकारी सी विजयकुमार को पदोन्नत कर सीईओ नियुक्त किया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, 'अनंत गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।' बयान के अनुसार कंपनी सी विजय कुमार को पदोन्नत कर तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त कर रही है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और मुख्य रणनीति अधिकारी शिव नडार ने कहा, 'विजय ने हमेशा आगे से कंपनी का नेतृत्व किया है। हमारी यात्रा को आगे बढ़ाने में उनका दृष्टिकोण और कार्यों का अच्छे तरीके से निष्पादन का रिकॉर्ड बेहतरीन है।'

chat bot
आपका साथी