अक्‍टूबर में GST संग्रह घटकर 95,380 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल अक्‍टूबर में था 1,00,710 करोड़

GST Collection in October 2019 अक्‍टूबर में वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) 95380 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल अक्‍टूबर में 100710 करोड़ रुपये था

By Manish MishraEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 03:35 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 07:56 AM (IST)
अक्‍टूबर में GST संग्रह घटकर 95,380 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल अक्‍टूबर में था 1,00,710 करोड़
अक्‍टूबर में GST संग्रह घटकर 95,380 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल अक्‍टूबर में था 1,00,710 करोड़

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। अक्‍टूबर में वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह घटकर 95,380 करोड़ रुपये रहा जो अक्‍टूबर 2018 में 1,00,710 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस साल सितंबर के 91,916 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह की तुलना में इसमें बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह लगातार तीसरा महीना है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम रही है। खपत में कमी के कारण पिछले कुछ महीने से कर संग्रह में कमी देखी जा रही है। 

अक्‍टूबर 2019 में कुल जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 17,582 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 23,674 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 46,517 करोड़ रुपये (जिसमें 21,446 करोड़ रुपये का आयात पर किया गया संग्रह भी शामिल है) और सेस 7,607 करोड़ (जिसमें 74 करोड़ रुपये का आयात पर किया गया संग्रह भी शामिल है) शामिल है। वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। 

बयान में कहा गया है कि सितंबर के लिए दाखिल की गई (30 अक्‍टूबर तक) GSTR 3B रिटर्न्‍स की कुल संख्‍या 73.83 लाख रही। 

राज्‍य सरकारों के साथ रेगुलर सेटलमेंट के बाद केंद्र सरकार द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी से करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 37,645 करोड़ रुपये रही। 2018 की तुलना में अप्रैल से अक्‍टूबर के दौरान घरेलू कंपोनेंट से GST में 6.74 फीसद की ग्रोथ दिखी। वहीं, आयात से होने वाले जीएसटी संग्रह में निगेटिव ग्रोथ दिखी। कुल जीएसटी संग्रह में 3.38 फीसद की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी