Apple बताए रियायतें मिलने पर भारत में कितनी नौकरियां देगी: सरकार

एप्पल से केंद्र सरकार ने पूछा है कि वो बताए कि वह भारत में कुल कितना निवेश करेगी और कितने लोगों को नौकरी देगी

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 07:08 PM (IST)
Apple बताए रियायतें मिलने पर भारत में कितनी नौकरियां देगी: सरकार
Apple बताए रियायतें मिलने पर भारत में कितनी नौकरियां देगी: सरकार

नई दिल्ली (जेएनएन)। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल से केंद्र सरकार ने पूछा है कि अगर रियायतों पर विचार किया जाता है तो कंपनी यह बताए कि वह भारत में कितना कितना निवेश करेगी और कितने लोगों को नौकरी देगी। सूत्रों के मुताबिक एप्पल की ओर से टैक्स रियायत की एप्लिकेशन पर कंपनी की ओर से निवेश और उससे देश की अर्थव्यवस्था में कितना लाभ होगा जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक राजस्व, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी व उद्योग कुपरटिनो आधारित टेकनोलॉजी की ओर से भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की बात पर विचार किया जा रहा है।

इससे पहले एप्पल ने सरकार को संकेत दिये थे कि वह भारत में आईफोन मैन्युफैक्चर करने के लिए ब्लूप्रिंट के साथ तैयार है, लेकिन उसे फिस्कल कंसेशन चाहिए जिसमें कस्टम ड्यूटी एगजेंप्शन, कंपोनेंट के आयात शुल्क पर छूट, स्मार्टफोन्स के रिपेयर व फिर से निर्यात के लिए मंजूरी और देश में जीएसटी लागू होने के बाद से कुछ विशेष टैक्स शामिल है। सूत्रों के मुताबिक सरकार कंपनी के प्रस्ताव पर गौर कर रही है।

आंकड़ों के मुताबिक एप्पल की बिक्री में अमेरिका और चीन में गिरावट देखने को मिल रही है। इसलिए कंपनी भारतीय बाजार पर फोकस कर रहा है। भारत दुनिया सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन बाजार है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल खुद के डिवाइस मैन्युफैक्चर करवाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स की मदद लेता है।

chat bot
आपका साथी