सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितने कम हो गए दाम

सोने ने आज अपनी बीते दिन की बढ़त को गंवा दिया है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 25 Aug 2017 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Aug 2017 04:05 PM (IST)
सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितने कम हो गए दाम
सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितने कम हो गए दाम

नई दिल्ली (जेएनएन)। शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दिन के कारोबार में सोना 150 रुपए गिरकर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि बीते दिन सोने की कीमतों में 150 रुपए की बढ़त देखी गई थी जिसे उनसे आज गंवा दिया। उससे पहले सोनें में लगातार दो दिन गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार और बुधवार को मिलाकर सोना 250 रुपए तक टूट गया था।

क्यों आई सोने में गिरावट: कमजोर वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। व्यापारियों का कहना है कि विदेशों में कमजोर रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरी और खुदरा विक्रेताओं की मांग में कमी ने सोने की कीमतों को कमजोर किया है।

कैसा रहा चांदी का हाल: हालांकि चांदी का भाव 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम के बिकवाल सौदे पर स्थिर रहा है। वहीं वैश्विक स्तर पर बीते दिन न्यूयॉर्क में सोना 0.35 फीसद गिरकर 1,285.80 औंस प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 150 रुपए गिरकर क्रमश: 29,700 और 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसमें बीते दिन 150 रुपए का उछाल दिखा था। हालांकि आठ ग्राम के गिन्नी के भाव मात्र 24,500 रुपये प्रति टुकड़े पर बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर तैयार चांदी 40,200 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 5 रुपए उछाल के साथ 39,050 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।

chat bot
आपका साथी