Gold Rate Today: अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची सोने की कीमतें, चांदी में भी जबरदस्त उछाल

Gold Rate Today ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने भी कहा कि आज सोमवार को सोने का भाव आज तक का सबसे उच्च स्तर का भाव है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 07:16 PM (IST)
Gold Rate Today: अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची सोने की कीमतें, चांदी में भी जबरदस्त उछाल
Gold Rate Today: अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची सोने की कीमतें, चांदी में भी जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कीमतों में भारी तेजी के चलते आज सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर पर आ गए। पिछले सप्ताह शुक्रवार को 280 रुपये की तेजी के बाद आज सोने में 100 रुपये की तेजी आई, जिससे इसके भाव अब तक के उच्चतम स्तर 35,970 रुपये प्रति 10 ग्रामे पर आ गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, ज्वैलर्स द्वारा लगातार लिवाली किये जाने से भाव में यह बढ़ोतरी आई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने भी कहा कि आज सोमवार को सोने का भाव आज तक का सबसे उच्च स्तर का भाव है।

वहीं, चांदी में आज फिर से तेजी देखी गई। चांदी में आज 260 रुपये की तेजी दर्ज हुई, जिससे इसके भाव 41,960 रुपये प्रति किलो पर आ गए। कारोबारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की ताजा लिवाली से भाव में यह बढ़ोतरी हुई। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह शुक्रवार को चांदी के भाव में 935 रुपये की तूफानी तेजी देखने को मिली थी। वहीं, वैश्विक स्तर की बात करें, तो आज न्यूयॉर्क में सोना 1,425.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 16.40 डॉलर प्रति औंस पर रही।

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये की ही तेजी के साथ 35,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई और इसके भाव 27,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गए। शनिवार को सोने में 80 रुपये की गिरावट देखी गई थी, जिससे इसके भाव 35,870 पर आ गए थे।

उधर चांदी की बात करें, तो चांदी के भाव आज सोमवार को 260 रुपये की तेजी आई जिससे इसके भाव 41,960 रुपये प्रति किलो पर आ गए। वहीं, साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी में 391 रुपये की तेजी देखने को मिली, जिससे इसका भाव 41,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। उधर चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।

chat bot
आपका साथी