वित्त वर्ष 2018 की पहली छमाही में दोगुना हो गया सोना आयात

मासिक आधार पर देखा जाए तो इस साल सितंबर में सोना आयात में पांच फीसद की कमी आई है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 11:04 AM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 11:04 AM (IST)
वित्त वर्ष 2018 की पहली छमाही में दोगुना हो गया सोना आयात
वित्त वर्ष 2018 की पहली छमाही में दोगुना हो गया सोना आयात

नई दिल्ली (जेएनएन)। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में भारत का सोने का आयात दोगुना हो गया है। इस दौरान सोना आयात 16.95 अरब डॉलर (करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये) रहा। वाणिज्य मंत्रलय के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक, इसी अवधि में एक साल पहले आयात किए गए सोने का मूल्य 6.88 अरब डॉलर (करीब 44,500 करोड़ रुपये) रहा था। सोने के आयात का देश के चालू खाते के घाटे (सीएडी) पर सीधा असर होता है। मासिक आधार पर देखा जाए तो इस साल सितंबर में सोना आयात में पांच फीसद की कमी आई है।

इस साल सितंबर में 1.71 अरब डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपये) रहा, जो पिछले साल 1.80 अरब डॉलर (करीब 11,650 करोड़ रुपये) रहा था। सोना आयात घटने से सितंबर में देश का व्यापार घाटा भी सात महीने के निचले स्तर 8.98 अरब डॉलर (करीब 58,000 करोड़ रुपये) पर आ गया। हालांकि मौजूदा त्योहारी सीजन को देखते हुए सोने के आयात में बढ़ोतरी का अनुमान है।

सोने के आयात में बढ़ोतरी चालू खाते के घाटे में वृद्धि की प्रमुख वजहों में से एक है। चालू खाते का घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 14.3 अरब डॉलर (करीब 92,500 करोड़ रुपये) हो गया, जो कि जीडीपी का 2.4 फीसद है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया से सोने के आयात में उछाल से चिंतित सरकार ने इस पर लगाम के लिए कुछ कदम उठाए हैं। भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। इस लिहाज से केवल चीन ही उससे आगे है। आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है।

chat bot
आपका साथी