सोना फिर हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के नए दाम

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 03:57 PM (IST)
सोना फिर हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के नए दाम
सोना फिर हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के नए दाम

नई दिल्ली (बिजनसे डेस्क)। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सोना 170 रुपये बढ़कर 31820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। कीमतों में तेजी का कारण सकारात्मक वैश्विक संकेत और घरेली ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के चलते देखने को मिली है। हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। उद्यौगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठा के चलते चांदी 580 रुपये की कमजोरी के साथ 39380 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

व्यापारियों का मानना है कि कमजोर होते डॉलर के कारण निवेशकों का रुझान गोल्ड की ओर बढ़ रहा है। वैश्विक स्तर पर सोना 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 1358.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 16.88 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है।

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में शादी के सीजन में मांग को पूरा करने के चलते कीमतों को समर्थन मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 170 रुपये बढ़कर क्रमश: 31820 रुपये और 31670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

वहीं दूसरी ओर चांदी 580 रुपये कमजोर होकर 39380 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 30 रुपये की कमजोरी के साथ 38640 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी के सिक्कों का भाव 74000 रुपये लिवाल और 75000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिर रहा है।

chat bot
आपका साथी