सोने-चांदी की घटी चमक

विदेश में कमजोरी के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं और रिटलर्स ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इससे मंगलवार को यह पीली धातु 150 रुपये टूटकर 26 हजार 510 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में

By Murari sharanEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2015 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2015 07:24 PM (IST)
सोने-चांदी की घटी चमक

नई दिल्ली। विदेश में कमजोरी के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं और रिटलर्स ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इससे मंगलवार को यह पीली धातु 150 रुपये टूटकर 26 हजार 510 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी भी 170 रुपये लुढ़ककर 35 हजार 830 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.57 फीसद फिसलकर 1,133.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा।

यहां सोना आभूषण के भाव 150 रुपये के नुकसान में 26 हजार 360 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 22 हजार 300 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 50 रुपये की हानि में 36 हजार 55 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का बिना किसी बदलाव के 52000-53000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा।

chat bot
आपका साथी