सोने-चांदी की बढ़ी चमक

विदेश में मजबूती के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं और रिटलर्स ने सोने में लिवाली की। इससे शनिवार को यह पीली धातु 75 रुपये चढ़कर 26 हजार 675 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 100

By Murari sharanEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2015 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2015 07:25 PM (IST)
सोने-चांदी की बढ़ी चमक

नई दिल्ली। विदेश में मजबूती के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं और रिटलर्स ने सोने में लिवाली की। इससे शनिवार को यह पीली धातु 75 रुपये चढ़कर 26 हजार 675 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 100 रुपये सुधरकर 35 हजार 900 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 1.9 फीसद चढ़कर 1,137.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर पड़ा, जहां शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए भी आभूषण निर्माताओं ने ताजा लिवाली की।

यहां सोना आभूषण के भाव 75 रुपये के लाभ में 26 हजार 525 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये सुधरकर 22 हजार 300 रुपये पर पहुंच गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 90 रुपये के लाभ में 36 हजार 70 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का दो हजार रुपये चमककर 52000-53000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।

chat bot
आपका साथी