सोने-चांदी की बढ़ी चमक, दस ग्राम सोने की कीमत 26,850 रुपए हुई

विदेश में मजबूती के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने सोने में लिवाली की। इससे गुरुवार को स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 310 रुपये चमककर 26 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई, जो इसका दो हफ्तों का ऊंचा स्तर है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2015 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2015 09:24 PM (IST)
सोने-चांदी की बढ़ी चमक, दस ग्राम सोने की कीमत 26,850 रुपए हुई

नई दिल्ली । विदेश में मजबूती के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने सोने में लिवाली की। इससे गुरुवार को स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 310 रुपये चमककर 26 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई, जो इसका दो हफ्तों का ऊंचा स्तर है। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 225 रुपये चढ़कर 35 हजार 400 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.5 फीसद सुधरकर 1,135.96 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी इतना ही बढ़कर 14.85 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा, जहां शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही आभूषण निर्माता लिवाली कर रहे हैं।

सोने-चांदी की घटी चमक

यहां सोना आभूषण के भाव 310 रुपये के लाभ में 26 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये सुधरकर 22 हजार 400 रुपये की हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 170 रुपये के लाभ में 35 हजार 495 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का बिना किसी बदलाव के 52000-53000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा।

chat bot
आपका साथी