सोने और चांदी के दामों में गिरावट

स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 150 रुपये फिसलकर 30 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 04 May 2016 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 10:57 PM (IST)
सोने और चांदी के दामों में गिरावट

नई दिल्ली, प्रेट्र : विदेश में कमजोरी और घरेलू स्तर पर रिटेलर्स के हाथ खींचने से बुधवार को सोने की कीमतों में नरमी आई। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 150 रुपये फिसलकर 30 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते दिन इसमें 50 रुपये का सुधार दर्ज हुआ था। औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी 550 रुपये लुढ़ककर 41 हजार 50 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। मंगलवार को भी सफेद धातु 100 रुपये फिसली थी।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.6 फीसद घटकर 1278.99 डॉलर प्रति औंस हो गया। घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी इसका असर पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 150 रुपये कमजोर होकर 29 हजार 950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 300 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 570 रुपये गंवाकर 41 हजार 50 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये लुढ़ककर 69000-70000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

अप्रैल में सोना आयात घटा

ज्वैलर्स की करीब डेढ़ महीने चली लंबी हड़ताल का असर देश के सोना आयात पर भी पड़ा है। इसकी वजह से अप्रैल में सोना आयात 67.33 फीसद गिरकर 19.6 टन रह गया। सरकारी गोल्ड व सिल्वर रिफाइनर एमएमटीसी ने यह जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी