सोना पहुंचा नौ माह के ऊंचे स्तर पर

विदेशी बाजार में तेजी और शादियों के सीजन के लिए आभूषण निर्माताओं मांग के चलते सोने में लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही। स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को पीली धातु 30 रुपये बढ़कर नौ माह के ऊंचे स्तर 27 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 06:47 PM (IST)
सोना पहुंचा नौ माह के ऊंचे स्तर पर

नई दिल्ली। विदेशी बाजार में तेजी और शादियों के सीजन के लिए आभूषण निर्माताओं मांग के चलते सोने में लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही। स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को पीली धातु 30 रुपये बढ़कर नौ माह के ऊंचे स्तर 27 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। सात सत्रों में यह धातु 650 रुपये उछल चुकी है। वहीं, चांदी पूर्व स्तर 35 हजार 800 रुपये प्रति किलो पर बरकरार रही।

बीते दिन के कारोबार में न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.7 फीसद भड़ककर 1173.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जबकि चांदी एक फीसद की तेजी के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 30 रुपये सुधरकर 27 हजार 550 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए।

आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्व स्तर 22 हजार 600 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 20 रुपये गंवाकर 35 हजार 805 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पिछले स्तर 52000-53000 रुपये प्रति सैकड़ा पर जस का तस बंद हुआ।

chat bot
आपका साथी