शराब की बोतलों पर सचित्र चेतावनी छपवाने की तैयारी कर रहा है FSSAI

जल्द ही शराब की बोतलों पर सचित्र चेतवनी देखने को मिल सकती है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 03:13 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 03:13 PM (IST)
शराब की बोतलों पर सचित्र चेतावनी छपवाने की तैयारी कर रहा है FSSAI
शराब की बोतलों पर सचित्र चेतावनी छपवाने की तैयारी कर रहा है FSSAI

नई दिल्ली (पीटीआई)। बहुत जल्द ही आपको शराब की बोतलों पर इसके खतरे बताने वाली सचित्र चेतावनी दिखाई देगी। साथ ही यह लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए आगाह भी करेगी। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) कुछ ऐसी ही योजना पर विचार कर रहा है। एफएसएसएआई मादक पेय के लिए मानकों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। वह सचित्र चेतावनियों के बारे में और शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर ग्लोबल प्रैक्टिसेज का अध्ययन कर रहा है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

एफएसएसएआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हम पिक्टोरल वार्निंग, ड्रंक ड्राइविंग और एल्कोहल के उपभोग को लेकर दुनियाभर में प्रचलित प्रैक्टिसेज का अध्ययन कर रहे हैं। इसके बाद ही हम शराब पेय के लिए नियमों में ऐसी सिफारिशों को चेतावनी में शामिल करने पर अंतिम फैसला लेंगे।”

नशे की हालत में ड्राइविंग के खिलाफ एनजीओ समुदाय (सीएडीडी) ने भारत या भारत में बनी विदेशी शराब की सभी बोतलों पर ड्रंकन ड्राइविंग पर सचित्र चेतावनी की मांग के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की थी। वहीं अदालत ने 18 मई को सुनाई के दौरान शराब की बोतलों और पैकेजिंग पर चेतावनी के आकार को बढ़ाने का निर्देश देने से इनकार कर दिया था। अदालत का कहना था कि यह नीति निर्माण के दायरे में आता है। हालांकि, अदालत ने स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले एफएसएसएआई को निर्देशित किया था कि वो इस सुझाव पर विचार करे और इस पर कोई सख्त रुख पेश करे।

chat bot
आपका साथी