देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने पार किया 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दो सप्ताह अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 15 Sep 2017 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 12:45 PM (IST)
देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने पार किया 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा
देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने पार किया 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार  2.604 बिलियन डॉलर बढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। आठ सितंबर को समाप्त हफ्ते में यह 400.726 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डेटा के जरिए सामने आई है।

डेटा के मुताबिक इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.572 बिलियन डॉलर बढ़कर 398.122 बिलियन डॉलर हो गया था। आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे अधिक हिस्सेदारी फॉरेन करेंसी एसेट (एफसीए) की होती है, जो कि 2.568 बिलियन डॉलर बढ़कर 376.209 बिलियन डॉलर हो गया।

विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यह्रास और मूल्यवृद्धि का असर पड़ता है। वहीं, गोल्ड रिजर्व 20.691 बिलियन डॉलर के स्तर पर बरकरार रहा है।

आरबीआई का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स भी 14.2 मिलियन डॉलर बढ़कर 1.520 बिलियन डॉलर हो गया है। वहीं देश की आईएमएफ के साथ पोजिशन भी 21.4 मिलियन डॉलर बढ़कर 2.304 बिलियन डॉलर हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले मॉर्गन स्टैनले ने अनुमान लगाया था कि सितंबर महीने में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर सकता है।

chat bot
आपका साथी