विदेशी मुद्रा भंडार 12 करोड़ डॉलर घटकर 400 अरब डॉलर के नीचे आया

पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.054 बिलियन डॉलर बढ़कर 393.132 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:26 PM (IST)
विदेशी मुद्रा भंडार 12 करोड़ डॉलर घटकर 400 अरब डॉलर के नीचे आया
विदेशी मुद्रा भंडार 12 करोड़ डॉलर घटकर 400 अरब डॉलर के नीचे आया

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 121.2 अमेरिकी डॉलर (12 करोड़ डॉलर) घटकर 393.01 बिलियन डॉलर के स्तर के नीचे आ गया। ये आंकड़ा आरबीआई की ओर से जारी किया गया है।

इसके पहले कुछ सप्ताहों की गिरावट के बाद पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.054 बिलियन डॉलर बढ़कर 393.132 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक 9 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान फॉरेन करेंसी एसेट्स जो कि विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है 103.2 मिलियन डॉलर घटकर 368.035 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

अगर डॉलर में व्यक्त करें तो फॉरेन करेंसी एसेट्स में नॉन यूएस करेंसी जैसे कि यूरो, पाउंड और येन की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास भी शामिल होता है, जो कि रिजर्व में शामिल होता है। आरबीआई के ताजा डेटा के मुताबिक बीते हफ्ते की तेज उछाल के बाद गोल्ड रिजर्व 20.888 बिलियन डॉलर के स्तर पर स्थिर रहा है।

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में देश के रिजर्व की स्थिति 11.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 2.628 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गई है। वहीं फंड के साथ स्पेशल ड्राइंग राइट्स 6.4 मिलियन डॉलर घटकर 1.459 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गई। वहीं 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स किटी ने 426.028 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड हाई स्तर को छू लिया था।

chat bot
आपका साथी