Nirmala Sitharaman PC: दशहरा-दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, मिलेगा 10,000 रुपये का एडवांस, जानें पूरी डिटेल

Nirmala Sitharaman PC केंद्र सरकार ने इस त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस की घोषणा की है। त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 10000 रुपये एडवांस देगी।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 12:30 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 06:05 PM (IST)
Nirmala Sitharaman PC: दशहरा-दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, मिलेगा 10,000 रुपये का एडवांस, जानें पूरी डिटेल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण PC: ANI

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने इस त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस की घोषणा की है। त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 10,000 रुपये एडवांस देगी। कर्मचारियों को इसके लिए प्रीपेड रुपे कार्ड मिलेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने एलटीसी कैश वाउचर की घोषणा की है। वित्त मंत्री द्वारा की घोषणाएं मांग को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई हैं। आइए जानते हैं वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या घोषणाएं की हैं।

HIGHLIGHTS:

1. केंद्र सरकार ने 12,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के वास्ते राज्यों के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त लोन की घोषणा की। इसमें पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए 1,600 करोड़ रुपये और उत्तराखंड एवं हिमाचल के लिए 9,00 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस स्कीम के तहत 7,500 करोड़ रुपये का प्रावधान अन्य राज्यों के लिए किया गया है।

We are issuing a special interest-free 50-year loan to states for ₹ 12,000 crore capital expenditure

✅₹ 200 crore each for 8 North East states

✅₹ 450 crore each Uttarakhand, Himachal

✅₹ 7,500 crore for remaining states, as per @15thFinCom devolution

- Finance Minister pic.twitter.com/Y7Dm0dI9Ci— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) October 12, 2020

इसका आधा हिस्सा शुरुआत में दे दिया जाएगा। बाकी हिस्सा पहली किस्त के इस्तेमाल के बाद दिया जाएगा। अगर कुछ राशि का इस्तेमाल नहीं हो पाता है, तो उसे फिर रि-एलोकेट किया जा सकेगा।

2. केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपये के फेस्टिवल एडवांस की सरकार ने घोषणा की है। केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत सभी रैंक और श्रेणी के कर्मचारियों को 10,000 रुपये का प्रीपेड रुपे कार्ड देगी। इसका इस्तेमाल 31 मार्च, 2021 तक किसी भी त्योहार के लिए किया जा सकेगा।

सातवें वेतन आयोग में एडवांस का कोई प्रावधान नहीं था। हालांकि, इस बार सरकार ने त्योहारों के मौसम में 10 हजार रुपये का यह एडवांस देने की घोषणा की है। कर्मचारी 10 किस्त में इसे लौटा सकेंगे। यह पूरी तरह से ब्याज मुक्त एडवांस होगा। इसमें बैंक चार्ज सरकार वहन करेगी।

3. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने एलटीसी कैश वाउचर की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एलटीसी कैश वाउचर के तहत सरकारी कर्मचारी यात्रा के लिए रिअम्बर्समेंट की बजाय कैश क्लेम कर सकते हैं। एलटीसी कैश का इस्तेमाल 31 मार्च, 2021 से पूर्व सामानों की खरीद, यात्रा टिकट के तीन गुना के बराबर SVCS के लिए किया जा सकेगा। वहीं, वे एक बार लीव एक इन्कैशमेंट का लाभ भी उठा सकते हैं। उचित भुगतान कर मुक्त होगा; वहीं, लीव इन्कैशमेंट पर पहले की दर से टैक्स देय होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि LTC Cash Voucher Scheme' से 28,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उपभोक्ता मांग पैदा होगी।'

Proposals to stimulate consumer spending has two components

🔯LTC Cash Voucher Scheme

🔯Special Festival Advance Scheme

The other set of proposals involves capital expenditure

- @nsitharaman— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) October 12, 2020

We estimate that the measures announced today, for boosting consumer spending and capital expenditure, will boost demand by ₹ 73,000 crore, to be spent by March 31, 2021

- Finance Minister @nsitharaman pic.twitter.com/2KhcAPhWF9— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) October 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से इकोनॉमी पर विपरीत असर देखने को मिला है। आत्मनिर्भर पैकेज और उसके बाद के पैकेज में गरीब और कमजोर तबकों की जरूरतों का ख्याल रखा गया। उन्होंने कहा कि आपूर्ति से जुड़ी दिक्कत में अब कमी आई है, लेकिन उपभोक्ता मांग अब भी प्रभावित है।

Indications are that savings of govt. and organized sector employees have increased, we want to incentivize such people to boost demand for the benefit of the less fortunate

- Finance Minister @nsitharaman, presenting LTC Cash Voucher Scheme to stimulate consumer spending pic.twitter.com/XDLzUisi3r— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) October 12, 2020

सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 का असर दुनियाभर में देखने को मिला, लेकिन सरकारी कर्मचारियों पर उस तरह का आर्थिक तनाव नहीं पड़ा। इस अवधि में सरकारी कर्मचारियों की बचत में वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के लिए यात्रा अवकाश भत्ता का नकद वाउचर दिया जाएगा। इससे आम लोगों को भी मदद मिलेगी, क्योंकि सरकारी कर्मचारियों द्वारा खर्च की गई राशि से इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी।

वित्त मंत्री ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी के इस समय में पहले भी सरकार ने उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के कई उपाय किये हैं। आज हम एक बार फिर उपभोक्ता मांग में सुधार के लिए कुछ घोषणाएं लेकर आए हैं।' 

chat bot
आपका साथी