वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विशेष लोन सुविधा का पूरा उपयोग करें निजी बैंक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निजी बैंकों से एमएसएमई सेक्टर के लिए की गई विशेष लोन सुविधा का पूरा उपयोग करने को कहा है।

By Manish MishraEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 08:37 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:22 PM (IST)
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विशेष लोन सुविधा का पूरा उपयोग करें निजी बैंक
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विशेष लोन सुविधा का पूरा उपयोग करें निजी बैंक

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निजी बैंकों से एमएसएमई सेक्टर के लिए की गई विशेष लोन सुविधा का पूरा उपयोग करने को कहा है। वित्त मंत्री ने देश की 20 बड़ी निजी बैंकों के साथ चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बैंकों से कहा कि कोरोना के चलते संकट का सामना कर रहे एमएसएमई सेक्टर की हर संभव सहायता की जानी चाहिए। सरकार ने इस सेक्टर के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) लांच की है। जिसके तहत तीन लाख करोड़ रुपये के फंड प्रावधान किया गया है।

इस बैठक में प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) के शीर्ष अधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस महीने की 11 तारीख तक सरकारी बैंकों ने 29,490.81 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया है। यह लोन 100 फीसद ईसीएलजीएस के तहत जारी किया गया है। इसमें से 14,690.84 करोड़ रुपये का लोन पहले ही वितरित किया जा चुका था।

ईसीएलजीएस सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के कोरोना पैकेज का हिस्सा है। कैबिनेट ने 21 मई को एमएसएमई सेक्टर को लोन देने के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट लाइन को मंजूरी दी थी।

chat bot
आपका साथी