फेसबुक भारतीय स्टार्ट-अप कंपनियों में करेगी निवेश

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप्स में निवेश की योजना बना रही है।

By NiteshEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 09:49 AM (IST)
फेसबुक भारतीय स्टार्ट-अप कंपनियों में करेगी निवेश
फेसबुक भारतीय स्टार्ट-अप कंपनियों में करेगी निवेश

तिरुवनंतपुरम, पीटीआइ। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप्स में निवेश की योजना बना रही है। फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने केरल में आयोजित हडल केरला-2019 कार्यक्रम में बोलते हुए इस ओर इशारा किया है। मोहन ने कहा कि हमने भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप में सीधा निवेश करने की इच्छा दिखाई है। हम देश में बड़ी मात्र में मौजूद इंजीनियरिंग टैलेंट पर अपना ध्यान और समय लगाना चाहते हैं।

केरल में आयोजित हडल केरला एशिया के बड़े स्टार्ट-अप सम्मेलनों में शामिल है। यह केरल स्टार्ट-अप मिशन (केएसयूएम) और इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है।

मोहन ने कहा कि फेसबुक ने कुछ महीने पहले ही मीशो नाम की कंपनी में आंशिक निवेश किया था। यह कंपनी द्वारा दुनिया में कहीं भी किया गया इस तरह का पहला निवेश था। इससे दो लाख महिला उद्यमी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आने में सफल रहीं। भारत से आया यह इनोवेशन दुनिया के बाकी जगहों में ले जाया जा सकता है। ये रोजगार निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

भारत में इस समय टेक्नोलॉजी क्षेत्र में सिर्फ 35 परसेंट तक महिलाएं कार्यरत हैं। हमें इस लिंगभेद को खत्म करने के उपायों पर ध्यान लगाना होगा और उन कारणों की पहचान करनी होगी जो महिलाओं को इन क्षेत्रों में आने से रोक रही हैं। मोहन ने कहा कि फेसबुक कौशल विकास पर ध्यान दे रही है और स्टार्ट-अप्स के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है।

chat bot
आपका साथी