फरवरी में ESIC योजना में शामिल हुए 11.56 लाख नए सदस्य

सितंबर 2017 से फरवरी 2020 की अवधि के दौरान लगभग 3.75 करोड़ नए ग्राहक ESIC योजना में शामिल हुए।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 03:42 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 03:42 PM (IST)
फरवरी में ESIC योजना में शामिल हुए 11.56 लाख नए सदस्य
फरवरी में ESIC योजना में शामिल हुए 11.56 लाख नए सदस्य

नई दिल्ली, पीटीआइ। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के पेरोल आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2020 में लगभग 11.56 लाख नए सदस्य ईएसआईसी द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल हुए। जनवरी महीने 12.19 लाख सदस्यों ने इसे जॉइन किया था।

शुक्रवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने एक रिपोर्ट के हिस्से के तौर पर इसे जारी किया। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 के दौरान ESIC के साथ नए ग्राहकों का ग्रॉस नामांकन 1.49 करोड़ था। मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2017 से फरवरी 2020 की अवधि के दौरान लगभग 3.75 करोड़ नए ग्राहक ESIC योजना में शामिल हुए।

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए ग्राहकों के पेरोल डेटा, रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO और पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA पर आधारित है। यह अप्रैल 2018 से इन निकायों का डेटा जारी कर रहा है, जो सितंबर 2017 से शुरू होने वाली अवधि को कवर करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2017 से मार्च 2018 की अवधि के दौरान ESIC के साथ ग्रॉस नए नामांकन 83.35 लाख थे। फरवरी 2020 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ नेट 10.34 लाख नए नामांकन दर्ज किए गए, जबकि पिछले महीने में यह 10.71 लाख था।

हालांकि, 2019-20 में अप्रैल-फरवरी की अवधि के दौरान नए ग्राहकों की संख्या ईपीएफओ द्वारा पूरे 2018-19 में दर्ज 61.12 लाख की तुलना में 76.53 लाख हो गई। सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान नए नामांकन 15.52 लाख थे। नए नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि सितंबर 2017 से फरवरी 2020 के दौरान लगभग 3.29 करोड़ (सकल) नए ग्राहक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी