कुछ ही दिन में मिलेंगे पीएफ के पैसे, जानिए इस इमरजेंसी में कैसे करें अप्‍लाई

EPFO ने हाल में नियमों में संशोधन करते हुए इस बात की व्यवस्था की है कि कोई भी पीएफ सब्सक्राइबर कोविड-19 की वजह से अपने पीएफ बैलेंस से पैसे निकाल सकता है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 05:45 PM (IST)
कुछ ही दिन में मिलेंगे पीएफ के पैसे, जानिए इस इमरजेंसी में कैसे करें अप्‍लाई
कुछ ही दिन में मिलेंगे पीएफ के पैसे, जानिए इस इमरजेंसी में कैसे करें अप्‍लाई

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से सीधे तौर पर या परोक्ष रूप से कई लोगों की आजीविका पर असर पड़ा है। ऐसे में नौकरीपेशा करने वाले लोगों के एक तबके के समक्ष पैसे की दिक्कत पैदा हो गई है। इसी को देखते हुए Employees' Provident Fund Organization (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ उपायों का हाल में ऐलान किया है। EPFO ने हाल में नियमों में संशोधन करते हुए इस बात की व्यवस्था की है कि कोई भी पीएफ सब्सक्राइबर कोविड-19 की वजह से अपने पीएफ बैलेंस से पैसे निकाल सकता है।

पीएफ खाताधारक इसके तहत पीएफ बैलेंस के 75 फीसद (कर्मचारी की हिस्सेदारी और नियोक्ता की हिस्सेदारी) या तीन माह की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता में से जो भी कम राशि हो, उतने तक की निकासी कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग ने जन्मतिथि में संशोधन के लिए आधार कार्ड को भी मान्य दस्तावेज का दर्जा दे दिया है। इसके अलावा EPFO ने पीएफ निकासी की प्रक्रिया को भी तेज बनाने के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

आइए जानते हैं मौजूदा आपात स्थिति में पीएफ कैसे निकाल सकते हैं सब्सक्राइबर्स

1. यूनिफाइड पोर्टल के मेंबर इंटरफेस पर अपने UAN और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करिए।

2. ऑनलाइन सर्विसेज के तहत क्लेम  पर क्लिक कीजिए।

3. अपने बैंक अकाउंट का आखिरी चार अंक डालकर वेरिफाइ कीजिए एवं ऑनलाइन क्लेम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाइए।

4. ड्रॉप डाउन लिस्ट से पीएफ एडवांस ऑप्शन (Form-31) को चुनिए।

5. उद्देश्य में COVID-19 को ड्रॉप डाउन लिस्ट से चुनिए।

6. जितनी रकम निकालना चाहते हैं वो इंटर कीजिए और उसके बाद अपने चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करिए और एड्रेस डालिए।

7. आधार ओटीपी प्राप्त करने के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

8. मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को इंटर करके सबमिट कर दीजिए। 

Instructions for filing online claims for the purpose - "Outbreak of Pandemic (COVID-19)"#IndiaFightsCorona #EPFO #CoronavirusOutbreak #SocialSecurity #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/COYyf9z5mW

— EPFO (@socialepfo) April 6, 2020

हालांकि, इससे पहले ध्यान रखने वाली बात है कि आपका UAN एक्टिवेट होना चाहिए। इसके साथ ही आपका आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर यूएएन के साथ सीड होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी