दूध, चीनी और अनाज के भाव हुए कम, जून में रिटेल महंगाई घटकर 1.54 फीसद हुई

जून महीने के दौरान रिटेल महंगाई में नरमी देखने को मिली है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 12 Jul 2017 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jul 2017 06:21 PM (IST)
दूध, चीनी और अनाज के भाव हुए कम, जून में रिटेल महंगाई घटकर 1.54 फीसद हुई
दूध, चीनी और अनाज के भाव हुए कम, जून में रिटेल महंगाई घटकर 1.54 फीसद हुई

नई दिल्ली (जेएनएन)। जून महीने के दौरान रिटेल महंगाई में नरमी देखने को मिली है। जून में रिटेल महंगाई दर (सीपीआई) मई के 2.18 फीसद के स्तर से घटकर 1.54 फीसद रही है। वहीं, यह अप्रैल महीने में 2.99 फीसद रही थी। महीने दर महीने आधार पर जून में कोर महंगाई दर 3.8 फीसद रही है। जबकि मई महीने यह 4.2 फीसद थी।

शहरी और ग्रामीण महंगाई में भी आई कमी:
शहरी और ग्रामीण महंगाई में भी कमी दर्ज की गई है। अर्बन (शहरी) महंगाई घटकर 1.41 फीसद पर आ गई है, जबकि मई महीने में यह 2.13 फीसद रही थी। रूरल (ग्रामीण) महंगाई की बात करें तो जून महीने में 1.59 फीसद के स्तर पर आ गई है। यह इससे पहले मई महीने में 2.30 फीसद रही थी।

खाद्य महंगाई का क्या रहा हाल:
जून महीने के दौरान फूड इंफ्लेशन घटकर (-2.12) फीसद रही है जो कि मई में (-1.05) फीसद रही थी। वहीं दालों की महंगाई दर की बात की जाए तो यह जून महीने में (-1.59) फीसद रही है जो कि मई माह में (-19.45) फीसद रही थी। मई महीने में सब्जियों की महंगाई दर 6.1 फीसद के स्तर पर रही है जो कि मई में (-13.44) फीसद रही थी। वहीं अगर अगर फ्यूल और लाइट इंफ्लेशन की बात की जाए तो जून में यह -0.3 फीसद पर रही है। वहीं, मई के महीने में यह 5.46 फीसद रही थी।

फूड एंड बेवरेज महंगाई दर की बात करें तो जून में यह 1.12 फीसद रही है, जबकि मई महीने में यह (-0.22) फीसद रही थी। जून महीने में हाउसिंग इंफेशन (-0.53 फीसद) रही है जो कि मई महीने में 4.84 फीसद के स्तर पर रही थी। वहीं, पान, तंबाकू और नशीले पदार्थ की महंगाई दर जून महीने में 0.2 फीसद रही है जो कि मई में 6.17 फीसद रही थी।

महीने दर महीने आधार पर जून में कपड़ों एवं जूतों की महंगाई दर 4.17 फीसद रही, जो मई महीने में 4.41 फीसद थी। महीने दर महीने आधार पर जून में अनाज की महंगाई दर 4.81 फीसद से गिरकर 4.39 फीसद रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में दुग्ध उत्पादों की महंगाई दर 4.15 फीसद रही है। जबकि मई महीने में यह 4.56 फीसद रही थी। साथ ही महीने दर महीने आधार पर जून में चीनी की महंगाई दर 9.84 फीसद से घटकर 8.74 फीसद रही है।

chat bot
आपका साथी