कोविड की वैक्सीन तय करेगी सोने-चांदी के भाव, दो दिन में 2,555 रुपये नीचे आया सोना

एमके ग्लोबल फाइनेंशिएल सर्विसेज के शोध प्रमुख राहुल गुप्ता का कहना है कि आने वाला समय बुलियन बाजार के लिए और ज्यादा अनिश्चितता भरा है। (PC Pixabay.com)

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:19 AM (IST)
कोविड की वैक्सीन तय करेगी सोने-चांदी के भाव, दो दिन में 2,555 रुपये नीचे आया सोना
कोविड की वैक्सीन तय करेगी सोने-चांदी के भाव, दो दिन में 2,555 रुपये नीचे आया सोना

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कोविड-19 का टीका बनाने की घोषणा और सोने-चांदी की कीमत में गिरावट के बीच क्या रिश्ता है? बुलियन बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो सीधा रिश्ता है। दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले दो कारोबारी दिनों मंगलवार और बुधवार को सोने की कीमत में सात साल की सबसे बड़ी 2555 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के पीछे रूस की तरफ से कोविड-19 का पहला टीका विकसित करने और जल्द ही इसे बाजार में पेश करने की घोषणा से जोड़ कर देखा जा रहा है। इन दो दिनों में चांदी की कीमत भी 7,665 रुपये प्रति किलो गिर चुकी है।

इस गिरावट की वजह जानकार रूस की तरफ से कोरोनावायरस के खात्मे के लिए जल्द ही टीका बाजार में उतारने की घोषणा को बता रहे हैं। जैसे जैसे आर्थिक गतिविधियां सामान्य होंगी वैसे वैसे निवेशक दूसरे निवेश विकल्पों की तरफ जाएंगे। 

एमके ग्लोबल फाइनेंशिएल सर्विसेज के शोध प्रमुख राहुल गुप्ता का कहना है, ''आने वाला समय बुलियन बाजार के लिए और ज्यादा अनिश्चितता भरा है। अमेरिका में होने वाले चुनाव, अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी वार्ता शुरु होने की संभावना एक बड़ी वजह होगी। सोने की कीमत 49 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है हालांकि, वह बाद में फिर से 54-55 हजार के स्तर तक जा सकता है।''

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसिएल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दामानी का कहना है, ''जैसे-जैसे इक्विटी बाजार में सामान्य स्थिति लौटती जाएगी, सोने व चांदी के भाव दबाव में आएंगे। मौजूदा गिरावट के लिए निश्चित तौर पर रूस की वैक्सीन घोषणा की भूमिका है और आगे भी इस तरह की घोषणाओं का असर होगा। घरेलू बाजार में सोना 51,500 से 53,500 रुपये के बीच रह सकता है।''

इस मंदी के मद्देनजर जानकार आम जनता को सोने-चांदी में निवेश करने से फिलहाल दूर रहने का सुझाव दे रहे हैं। कोविड काल में पिछले चार महीनों से सोने व चांदी की कीमतों में तेजी के दौर के खत्म होने की बात कही जा रही है।

सिर्फ तीन महीने पहले की बात करें तो 10 मई, 2020 को भारतीय बुलियन बाजार में सोना स्टैंडर्ड 45,699 रुपये प्रति दस ग्राम था जबकि चांदी की कीमत 43,005 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन (7 अगस्त, 2020) को सोना 55,901 रुपये पर और चांदी 75,013 रुपये के स्तर पर थी। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,228 रुपये की गिरावट के साथ 52,946 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 5,172 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67,584 रुपये के स्तर पर आ गई है। 

chat bot
आपका साथी