कोर सेक्टर ने किया निराश, जुलाई में 6.6 फीसद रही ग्रोथ

मासिक आधार पर जुलाई में कोयला उत्पादन की ग्रोथ 11.5 फीसद से घटकर 9.7 फीसद हो गई

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 03:16 PM (IST)
कोर सेक्टर ने किया निराश, जुलाई में 6.6 फीसद रही ग्रोथ
कोर सेक्टर ने किया निराश, जुलाई में 6.6 फीसद रही ग्रोथ

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। जुलाई महीने में कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 7.6 फीसद से घटकर 6.6 फीसद (महीने दर महीने आधार पर) हो गई है। आठ कोर सेक्टर्स जिसमें कोयला, क्रूड, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी शामिल है की ग्रोथ रेट बीते साल जुलाई महीने में 2.9 फीसद रही थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जून की कोर इंडस्ट्रीज ग्रोथ 6.7 फीसद से संसोधित करके 7.6 फीसद की गई है।

कोयला उत्पादन में आई कमी: मासिक आधार पर जुलाई में कोयला उत्पादन की ग्रोथ 11.5 फीसद से घटकर 9.7 फीसद हो गई। वहीं जुलाई में कच्चे तेल के उत्पादन की ग्रोथ 3.4 फीसद के मुकाबले 5.4 फीसद रही है। जुलाई में सीमेंट उत्पादन की ग्रोथ 13.2 फीसद से घटकर 10.8 फीसद रही है। जुलाई में बिजली उत्पादन की ग्रोथ 8.4 फीसद से घटकर 4.8 फीसद रही है।

नैचुरल गैस का उत्पादन बढ़ा: जुलाई महीने में नैचुरल गैस उत्पादन 2.7 फीसद से बढ़कर 5.2 फीसद और रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन 12.1 फीसद से बढ़कर 12.3 फीसद हो गया। वहीं फर्टिलाइजर्स उत्पादन की ग्रोथ 1 फीसद से बढ़कर 1.3 फीसद और स्टील उत्पादन की ग्रोथ 3.4 फीसद से बढ़कर 6 फीसद रही है।

chat bot
आपका साथी